Alaskan Klee kai price in India, Size, and Lifespan – Alaskan Klee Kai Puppies (अलास्कन क्ली काई) पिल्ले वास्तव में छोटे परिवारों के लिए सबसे अच्छी कुत्ते की नस्ल हैं, ये छोटे कुत्तों की नस्लों से संबंधित हैं।
सामान्य तौर पर छोटे आकार वाले इन कुत्तों की पैदाइश अमेरिका में हुई थी. मध्यम आकार वाले इन कुत्तों के शरीर पर खूबसूरत मुलायम फर होते हैं जो दूर से दिखाई देने पर छोटे चमकदार नजर आते हैं.
Alaskan Klee kai price in India – संक्षिप्त परिचय
अलास्कन क्ली काई पिल्ले भारत में इन दिनों (Alaskan Klee kai price in India) न्यूनतम – ₹25,000/अधिकतम – ₹85,000 कीमत में मिल सकते हैं. इनके आकार को और भी ज्यादा कम करने के लिए ब्रीडर्स के द्वारा कई सारे इन पर इनके पूर्वजों पर एक्सपेरिमेंट किए गए जिससे इन्हे तीन अलग – अलग आकारों में बनाया गया है जिसमे लघु, माध्यम और स्टैंडर्ड शामिल है.
कुत्ते का नाम | अलास्कन क्ली काई (Alaskan Klee Kai Puppies) |
प्रजाति | स्मॉल डॉग |
उत्पत्ति | U.S.A |
वैज्ञानिक नाम | Canis lupus familiaris |
लेख का नाम | Alaskan Klee kai Puppies की कीमत |
Catagory | Dog Breed |
Alaskan Klee kai price in India | न्यूनतम – ₹25,000/अधिकतम – ₹85,000 |
वजन | 7.3 – 10 kg |
जीवनकाल | 12 से 16 साल |
वर्तमान समय में इनकी तीन नस्ले केवल आकर के आधार पर पाई जाती हैं. इनका आकर को मानक से और भी छोटा करने के लिए इन्हे बड़े और छोटे कुत्तों के साथ मिलकर इनका क्रॉस ब्रीड तैयार किया गया जिससे कि अब यह मुख्यतः तीन आकारों में उपलब्ध हैं.
इनमें एक तो बहुत ही ज्यादा छोटे होते हैं जिन्हें Toy Breed से सम्बंधित हैं. दूसरा थोड़ा उनसे बड़े जिन्हे miniature और अगला एक मानक के आधार पर और भी ज्यादा बड़े आकार में पाए जाते हैं.
यह वास्तव में काबिल, होशियार, बुद्धिमान और काफी ज्यादा सतर्क कुत्तों में से एक हैं. हालांकि, इनकी संख्या पूरे विश्व में ज्यादा नहीं है, यह वफादार अपने मालिकों के प्रति काफी ज्यादा सतर्क व सहज होते हैं.
Alaskan Klee kai price in India की कीमत को प्रभावित करने वाले कुछ मुख्य कारक –
कुछ मुख्य तत्व जो कि (Alaskan Klee kai Price) की कीमत कीमतों पर असर डालते हैं जैसे की मांग, स्थान, रंग व लिंग चलिए हम इन्हें थोड़ा विस्तार से एक-एक करके जानते हैं कि यह किस प्रकार से अलास्कन क्ली काई पिल्ले की कीमतों को प्रभावित करते हैं.
Funny Dogs Videos –
- Cute Puppies Video: पहली बार बाहर खेलने के बाद खुद को रिचार्ज करने में लगी हुई Emmy Lou, देखें
- लड़की के टखने में लगी चोट, नक़ल कर उसे चिढ़ता हुआ उसका कुत्ता, Viral Dog Video
- Golden retriever Funny Video: पूल के पास अनोखे अंदाज में मस्ती करता हुआ dog, देखें
मांग –
सामान्य तौर पर अलग-अलग मांग का प्रभाव इनकी कीमतों को प्रभावित करता है जिसकी वजह से अलग अलग देश में वह स्थान पर इनकी इन कुत्तों की कीमतों में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं.
स्थान –
अलग-अलग स्थान जोकि प्रभावित करते हैं इनकी कीमतों को भी यह कोई जरूरी नहीं है कि यदि (alaskan klee kai price in mumbai) कीमत मुंबई में ₹25000 है तो यह अन्य राज्य में भी वही होगी हो सकता है कि वहां पर इसकी कीमत (alaskan klee kai price in bangalore) ₹50000 भी हो या उससे अधिक भी हो सकती है वहां के वातावरण भी कीमतों को प्रभावित करते हैं.
Alaskan Klee kai रंग –
रंग का असर भी इनकी कीमतों को प्रभावित करता है, वैसे ज्यादातर लोग सफेद व काले रंगो को के Alaskan Klee kai Puppies को अपने घरों में रखते हैं. इसलिए इन रंगों वाले कुत्तों को यदि आप रखते हैं तो आपको निश्चित रूप से थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है इसके अलावा Alaskan Klee kai dogs काले और सफेद, भूरे और सफेद, लाल और सफेद और शुद्ध सफेद रंगों में भी उपलब्ध है.
लिंग –
alaskan klee kai मेल कुत्तों की मांग पूरे विश्व में फीमेल की तुलना में कहीं ज्यादा है इस वजह से इनकी कीमतें भी एक alaskan klee kai फीमेल की तुलना में अधिक होती है. जहां इनकी कीमतों के बीच औसतन $200 से $300 का अंतर अंतराष्ट्रीय बाजार में जबकि भारत में ₹10000 से ₹15000 के बीच का अंतर देखा जा सकता है.
Alaskan Klee kai Height, Size, and Lifespan –
Alaskan Klee kai मुख्य रूप से स्मॉल डॉग ब्रीड से संबंध रखते हैं इसलिए इनकी ऊंचाई न्यूनतम 38 सेंटीमीटर व अधिकतम 93 सेंटीमीटर तक होती है. यह भार में 4.1 केजी से लेकर के 10 केजी तक अधिकतम पाए जाते हैं.
जिसमें खिलौने नस्ल का वजन 4 केजी, मध्यम आकार के 4 केजी से लेकर 6.8kg व एक मानक साइज में इनका भार 7 केजी से लेकर के 10 केजी तक होता है.
इनका जीवन काल 12 वर्ष से लेकर के अधिकतम 16 वर्ष तक होता है, इनके बारे में यह बात खास है कि यह बड़े होने के साथ-साथ अपने रंगों को भी धीरे-धीरे बदलते हैं.
Alaskan Klee kai adoption प्रक्रिया –
alaskan klee kai adoption प्रक्रिया के जरिये आप अपने मन पसंद रंग, उम्र और बजट के अनुसार alaskan klee kai को गोंद ले सकते हैं वह भी आसानी से, इसके लिए आप अपने नजदीकी Dog breed Store को Petfinder की मदद से खोज सकते हैं और अपने बजट और मनपसंद alaskan klee kai Puppies को खरीद सकते हैं.
Alaskan Klee kai price in Bangalore –
इसकी कीमत बेंगलुरु में ₹60000 से शुरू होकर ₹75000 के आसपास देखी जा सकती है जिसे आप वहां स्थित Alaskan Klee Kai breeders स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं Petfinder की मदद से.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Alaskan Klee kai price in India, Size, Lifespan | Alaskan Klee kai Puppies की कीमत'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों औरDog Videosको पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More