Alaskan Klee Kai vs Husky Dog के ब्रीड में थोड़ा अंतर होता है, किन्तु बहुत सारे लोग जो Alaskan Klee Kai को ही Husky Dog ही मान बैठते हैं इसके पीछे असली वजह यह है को इनकी शक्ल दूर से देखने पाए एक जैसी ही दिखाई देती है, शायद लोग इस वजह से ही कंफ्यूज हो जाते हैं. switch to English
इनमे अंतर स्पस्ट करने के लिए आपके पास Alaskan Klee Kai vs Husky Dog के ब्रीड से सम्बंधित थोड़ा डीप जानकारी का होना जरुरी होगा तभी आप इन दोनों कुत्तों में अंतर स्पस्ट कर पायेगें। हम इस पोस्ट में इन दोनों नस्लों से सम्बंधित कुछ खास जानकरी आपके साथ साझा करेगें।
Alaskan Klee Kai vs Husky Dog के नस्लों में मुख्य अंतर –
ब्रीड में अंतर –
Alaskan Klee Kai puppies को ऐसा माना जाता है Wasilla के Alaska की शुरुआती पैदाइश नस्ल है. इन्हे सर्वप्रथम अलास्का एक महिला Linda S. Spurlin और उसके परिवार के द्वारा विकसित किया गया.
इनको पैदा करने का मुख्य उद्देश्य स्माल साइज के Husky Dog नस्ल को बनाना था जो वह स्थान नहीं ले पाए जो इन्हे एक छोटे आकर के साइबेरियन हस्की डॉग के रूप में लेनी चाहिए। हालाकिं, अब धीरे – 2 यह नस्ल भी लोगों के बीच मशहूर होने लगी है.
जबकि वहीँ दूसरी तरफ हस्की डॉग का पूरा नाम Siberian Husky होता है यह इनके शरीर पर अधिक बाल पाए जाते हैं जो इनकी मदद करते हैं अत्यधिक बर्फीले इलाके में इन्हे ठंडे से बचने के लिए. यह माध्यम आकर वाले डॉग ब्रीड है जो Spitz डॉग फॅमिली से सम्बन्ध रखती है.
इन्हे सर्वप्रथम Northeast Asia के Chukchi people जो Siberia से सम्बन्ध रखते हैं उनके द्वारा विकसित किया गया था, जो आज पूरे दुनिया में एक नई स्तर की पहचान लोगों के बीच हासिल करने में सफल रही है. इन्हे काफी सारे लोग अपने घरों में पलना पसंद करते हैं.
वजन में अंतर –
एक Alaskan Klee Kai की ऊंचाई 38 cm से लेकर 43 cm तक जबकि इनका वजन अधिकतम 7.3–10.0 kg जितना हो सकता है। वहीँ साइबेरियन हस्की कुत्ते की ऊंचाई 50–56 cm हो सकती है जबकि इनका वजन 15 से लेकर 27 kg तक हो सकता है.
रंग में अंतर –
Alaskan Klee Kai डॉग मुख्यतः full-coated होता है जो ज्यादातर – Black and white, gray and white, red and white, and pure white रगों में देखे जा सकते है. वहीँ साइबेरियन हस्की White, Black, Gray & White mix, Sable & White mix, Black & Tan mix, Black & White Mix, Silver-gray mix, Grey, Red & White mix आदि रगों में देखें जा सकते हैं. हालाँकि, हस्की डॉग ज्यादातर मिक्स रगों में पाई जाती है.
स्वभाव में अंतर –
जहां एक तरफ Alaskan Klee Kai Puppies का स्वभाव जिज्ञासु, बुद्धिमान, फुर्तीला, तेज़, सक्रिय होता है तो वहीँ साइबेरियन हस्की डॉग का स्वभाव मिलनसार, बुद्धिमान, सतर्क, कोमल होता है. इस प्रकार हम यह कह सकते हैं की दोनों नस्लों का स्वभाव आपस में काफी मेल खाता है. किन्तु आपको ज्यादा फ़ुर्तील और तेज कुत्ता चाहिए जो हस्की की तरह दिखे तो आपको Alaskan Klee Kai का चयन करना चाहिए।
नाम में अंतर –
जहां एक तरफ Alaskan Klee Kai Puppies को Yukon, Sitka, Igloo, Ambler, and Birch नाम से बुलाते हैं तो वहीँ साइबेरियन हस्की डॉग के भी कई सारे उपनाम हैं जैसे की – Husky, Sibe और Chukcha. दोनी परिवार के साथ रहने योग्य हैं. और इन दोनों नस्लों को ट्रेनिंग देना आसान भी है. हलाकि हस्की डॉग को कभी -2 किसी चीज को सिखाने के लिए अधिक मसक्कत करनी पड़ सकती है.
Alaskan Klee Kai vs Husky Dog के कीमतों में कितना अंतर होता है?
जहां एक तरफ Alaskan Klee Kai Puppies को भारत में खरीदने के लिए आपको ₹30,000 से ₹40,000 देने पड़ सकते हैं जबकि विदेशों में इसकी औसत कीमत $1500 – $2000 USD तक होगी।
तो वहीँ साइबेरियन हस्की डॉग की कीमत भारत में लगभग ₹30,000 से लेकर ₹70,000 के बीच देखि जा सकती है. जबकि विदेश में $400 to $1,200 के बीच मिल सकते हैं. अतः कीमत में Husky Dog आपको थोड़ा ज्यादा महंगा पड़ सकता है.
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ”Alaskan Klee Kai vs Husky Dog‘‘ से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों और Dog Videos को पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।