American Staffordshire Terrier Puppies Pictures and Temperament – American Staffordshire Terrier Puppies की नस्ल पिटबुल और बुल डॉग के नस्लों के मिश्रण से पैदा हुई है. इसलिए इनमें इन दोनों नस्लों का गुण पाया जाता है. शुरुआत के समय में इनका नाम Bull and Terrier डॉग था,
किंतु जिसे बाद में American Staffordshire Terrier कहा जाने लगा धीरे-धीरे करके या नस्ल भी काफी तेजी से प्रसिद्ध होने लगी और इन्हें लोग अपने घरों में रखना भी पसंद करने लगे हैं. देखा जाए तो विदेशों में इस नस्ल की काफी डिमांड है.
किंतु अब धीरे-धीरे भारत में भी American Staffordshire Terrier Puppies का प्रचलन तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत में भी बहुत सारे लोग अधिकतर शहरों में अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर डॉग को अडॉप्ट करना पसंद करते हैं और अपने घरों में पालते हैं.
American Staffordshire Terrier Puppies Pictures and Temperament –
यदि हम बात करें American Staffordshire Terrier के Temperament कि तो यह सामान्य स्वभाव वाले कुत्ते हैं आमतौर पर अपने परिवार के साथ या काफी विनम्र और थोड़ा बहुत चंचल रहते हैं. इसमें एक सबसे बड़ी खासियत है कि यह अजनबियों के प्रति भी मित्रवत व्यवहार करते हैं.
बच्चों के साथ रहने के लिए काफी ज्यादा comfortable हैं बच्चों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं और उनके लिए काफी एंटरटेनिंग भी यह साबित होते हैं. हालांकि, उन्हें यह किसी प्रकार के नुकसान नहीं पहुंचाते हैं किंतु इस नस्ल के कुत्तों में थोड़ा जिद्दी पन, दृढ़ निश्चय और निडर होना भी शामिल है.
यह छोटे होने के साथ काफी निडर स्वभाव वाले भी होते हैं. छोटे परिवार के लिए American Staffordshire Terrier Puppies काफी बेहतर साबित हो सकते हैं.
American Staffordshire Terrier Puppies Facts –
अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर डॉग से जुड़े फैक्ट कुछ निम्न है –
- इनका ऊर्जा स्तर माध्यमिक लेवल से थोड़ा अधिक होता है.
- इन्हें एक्सरसाइज की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है.
- यह थोड़ा चंचल और स्नेही स्वभाव वाले होते हैं.
- इनसे मित्रता करना थोड़ा मुश्किल होता है अन्य कुत्तों की तुलना में
- ये किसी अजनबी से आसानी से नहीं घुलते मिलते हैं.
- इन्हे ट्रेनिंग देना शुरुआत में थोड़ा मुश्किल होता है.
- यह सामान से थोड़ा अधिक गर्मी को आसानी से सह सकते हैं.
- यह एक बेहतर Watch dog हैं.
भारत में एक American Staffordshire terrier puppy की कीमत क्या होगी ?
भारत में एक American Staffordshire terrier puppy की कीमत ₹35,000 से लेकर ₹45,000 तक हो सकती है.
अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर किन रंगों में आते हैं?
अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर Black, Brown, Fawn, Brindle, Blue, Sable, White रंगों में आते हैं.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा “American Staffordshire Terrier Breed, American Staffordshire terrier puppies” लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More