Angry with Dog and Lamb close friendship, Papa sheep taught a lesson to the dog – कुत्ते और मेमने के बीच दोस्ती का यह Viral Video सोशल मीडिया reddit पर काफी तेजी से वायरल वायरल हो रहा है, इसमें आप देखेंगे कि एक भीड़ के छोटे बच्चे से एक कुत्ता दोस्ती कर लेता है, और उसे छोड़ने उसके घर पर जाता है फिर Lamb का dady शायद उसे यह हिदायत देता हुया नजर आता है वः उससे बच्चे से दूर रहे. वीडियो में देखिये.
आए दिन सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इस कड़ी में हम आपको साझा रख कर रहे हैं कुछ ऐसा ही खास वीडियो जिसमें आपको देखने को मिलेगा की डॉग और मेमना यानी LAMB दोस्त बन जाते हैं.
क्योकि शायद मेमने का घर डॉग के गार्डन के काफी करीब है.वे दोनों एक साथ कभी बगीचे में तो कभी रूम में खेलते हुए नजर आते हैं. दोस्ती इस कदर हो जाती है दोनों काफी साथ में समय बिताते हुए नजर आते हैं.
साथ में खेलते हैं साथ में घूमते हैं एक दूसरे को पकड़ने की भी कोशिश करते हैं काफी खुश नजर आते हैं एक दिन कुत्ता उसके साथ खेलते खेलते अचानक से पास में भेड़ों के झुण्ड में भागकर चला जाता है.
किंतु जैसे वह उनके करीब जाता है वे सारे भेड़ उस पर टूट पड़ते हैं. यह देखकर कुत्ता काफी तेजी से अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखाई देता है.
Dog and Lamb close Friendship Viral Video, देख क्या बोले फैंस –
यह सभी नजारा आप इस रेड्डिट के u/westcoastcdn19 यूजर के द्वारा शेयर किये गए इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.
हालाँकि यह वीडियो 1 मिनट 25 सेकंड का है जिसे काफी सारे लोगों ने देखा है इसका टाइटल The story of a farm dog and the lamb he adopted है जो लगभा 10 घंटे पहले ही साझा कर दिया गया था.
वीडियो का व्यू करीब 10K के करीब है. इस पर कुछ खास कमेंट जिसे पढ़कर आप भी हंस पड़ेगे वः कुछ ऐसे हैं – Lamb zoomies tho…., Lamb zoomies tho…. इत्यादि।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा "Dog and Lamb close Friendship Video'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों को पाने के लिए DOGKIDUNIYA.COM को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।