Australian Terrier Price in India – Australian Terrier एक खूबसूरत डिज़ाइनर डॉग ब्रीड है जिसे लोग अपने घरों में एक बेहतर साथी डॉग के रूप में पाल रहे हैं.
वैसे ये एक अप्पार्टमेन्ट डॉग हैं. आज के इस पोस्ट में हम Australian Terrier Price in India, रखरखाव खर्च, स्वभाव आदि के बारे में विस्तार से बात करेगें।
ऑस्ट्रेलियाई टेरियर कुत्ते को आस्ट्रेलिया से 19वीं शताब्दी के शुरुआत में ग्रेट ब्रिटेन लाया गया. इन्हें वहां पर मुख्य रूप से चूहों को खत्म करने के लिए रखा गया था, क्योंकि शुरुआती दिनों में यह चूहों के प्रति काफी आक्रामक होते थे.
Australian Terrier Price in India | भारत में ऑस्ट्रेलियाई टेरियर की किमत 2022-23
भारत में ऑस्ट्रेलियाई टेरियर डॉग की किमत औसतन INR 25,000 से सुरु होती है जो अधिकतम अबतक INR 50,000 के करीब देखी गई है.
अमेरिका जैसे देशों में ऑस्ट्रेलियाई टेरियर डॉग की किमत औसतन $1000 से सुरु होकरके अधिकतम $1500 तक अब तक देखी गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीरियर कुत्ता की पैदाइश मुख्य रूप से आस्ट्रेलिया से हुई है.
यह स्मॉल ब्रीड कुत्तों के समूह से संबंध रखता है, यानी कि यह आकार में अन्य कुत्तों के मुकाबले काफी छोटा होता है.
इन्हें सर्वप्रथम ऑस्ट्रेलिया में ही इजाद किया गया था. 12 से 15 वर्ष तक जीवित रहने वाले हैं.
यह कुत्ते स्वभाव में दयालु होने वाली घटना के प्रति काफी सतर्क और लोगों के प्रति भावुक होते हैं.
Australian Terrier Price in India – संक्षिप्त विवरण
हालांकि भारत में इनकी कीमत(Australian Terrier Price in India) कम से कम ₹25000 और अधिक से अधिक ₹70,000 के बीच देखी जा सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टेरिय छोटे आकार वाले होते हैं इस वजह से इनके शरीर पर मौजूद बाल भी सिल्की और कम होते हैं. इसके वजह से इनकी कोट की ग्रूमिंग में भी काफी कम खर्च करना पड़ता है.
इनका सेडिंग लेबल लगभग ना के बराबर होता है इनके शरीर पर मौजूद कोट की लंबाई काफी छोटी होती है.
कुत्ते का नाम | ऑस्ट्रेलियाई टेरियर डॉग (Australian Terrier) |
प्रजाति | स्मॉल डॉग |
पैदाइश | ऑस्ट्रेलिया |
वैज्ञानिक नाम | Canis lupus familiaris |
लेख का नाम | Australian Terrier Price in India |
Catagory | Dog Breed |
वजन | 6.5 किलोग्राम |
जीवनकाल | 12 से 15 वर्ष |
कीमत | INR 25,000 – INR 50,000 |
स्वभाव | उत्साही, वफादार, सहयोगी, साहसी, सतर्क |
उन्हें देखते ही उन पर पूरी तरह से टूट पड़ते थे समय बदलने के साथ इनके नस्लों में और कई सारे बदलाव किए गए जिससे कि यह लोगों के बीच रहने योग्य वर्तमान समय में हो गए हैं.
इस नस्ल के विकास में मुख्य रूप से दो अलग – अलग वैराइटी के डॉग ब्रीड यॉर्कशायर टेरियर्स और आयरिश टेरियर्स को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलियाई टेरियर कुत्ते की कीमत भारत में अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती है। यह उनकी मांग, रंग, नस्ल आदि पर भी निर्भर करता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इसकी कीमतें भी इन सभी कारकों से प्रभावित होती हैं।
Australian terrier temperament
Australian Terrier का स्वभाव परिवार के प्रति उदार, स्व्भविक, सहज और स्नेही होता है. यह थोड़ा सतर्क होते हैं. टेरियर कुत्ते को परिवार के लोगों के साथ रहना उनके साथ समय बिताना पसंद हैं यह किसी प्रकार से ना के बराबर परिवार के लोगों खासकर छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़े –
- Bolognese Dog Price | बोलोग्नीस कुत्ते की कीमत और अनोखे तथ्य
- Alaskan Klee kai price in India, Size, Lifespan | Alaskan Klee kai Puppies की कीमत
- Miniature Poodle Price in India | Miniature Poodle Puppies की कीमत
- Samoyed Dog Price in India | समोएड कुत्ते की कीमत
- Bulldog vs Pug कीमत, नस्ल और स्वभाव में अंतर
इस नस्ल को अन्य कुत्तों के साथ बहुत आसानी से रखा जा सकता है यह ऐसे परिवार के लिए और ज्यादा हितकारी साबित होंगे जिसमें छोटे बच्चे हैं.
क्योंकि यह छोटे बच्चों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं और यह उनके मनोरंजन का साधन भी बन सकते हैं.
Australian Terrier in Hindi – वजन, आकर और जीवनकाल
ऑस्ट्रेलियाई टेरियर कुत्ते की ऊंचाई 23 सेंटीमीटर से लेकर अधिकतर 28 सेंटीमीटर तक होती है. इनका जीवन काल अधिकतम 15 वर्ष तक होता है,
वही यह वजन में 6kg तक अधिकतम हो सकते हैं. इन्हें अधिकतर मध्यम और छोटे आकार के कुत्तों की नस्लों के रूप में चिन्हित किया गया है यह बहुत बुद्धिमान होते हैं.
Australian terrier puppies for adoption | गोद लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेरियर पिल्लों
अमेरिकन केनल क्लब(AKC) के द्वारा भारत में और अन्य कई देशों में Australian Terrier Puppies को adopt करने के लिए कई सारे 450 से भी अधिक AKC ऑनलाइन स्पॉट तय किए गए हैं,
जिनके मदद से आप बहुत आसानी से Australian Terrier Puppies को गोंद लिया जा सकता है और इसके आलावा आप PET FINDER की भी मदद ले सकते हैं.
Australian Terrier Price in India
भारत में ऑस्ट्रेलियन टेरियर की कीमत – INR 25,000 – INR 50,000
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Australian Terrier Price in India'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों औरDog Videosको पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।