Bolognese Dog Price, Facts with Pictures के बारे में विस्तार से हम इन पोस्ट में चर्चा करेगें और इस नस्ल से जुड़े कुछ अनोखे तथ्यों के बारे में भी एक – एक करके जानेगें। कुत्ते की नस्लें आकर में अन्य डॉग के मुकाबले छोटी होती है इसकी पैदाइश ऐसा माना जाता है कि इटली में सबसे पहले हुई थी. IN ENGLISH
छोटे परिवारों के लिए Bolognese Dog काफी अच्छे साबित होते हैं वैसे तो यह कुत्ते स्माल डॉग ब्रीड से संबंध रखते हैं जो bichon type का होता है. कुत्ते की Bolognese Dog प्रजाति खिलौना कुत्ते के से भी संबंधित है इसलिए इन्हें एक बेहतर साथी कुत्ता माना जा सकता है. यह देखने में काफी ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत दिखाई देते हैं.
दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि मानो यह एक खिलौने जैसे हों, व्यक्तियों के साथ इनका संबंध काफी मजबूत होता है जिसकी वजह से इन्हें लोगों के साथ संबंध रखना और उनके साथ समय गुजारना काफी ज्यादा पसंद है जिन्हें अकेला रहना ज्यादातर पसंद नहीं होता है.
Bolognese Dog Price in India – बोलोग्नीस कुत्ते की कीमत और संक्षिप्त परिचय
बोलोग्नीस कुत्ते चंचल, इमानदार, वफादार और बुद्धिमान होते हैं यह थोड़ा कम एग्रेसिव और अतिक्रमण होते हैं यदि इन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जाए तो यह आज्ञाकारी और काफी संवेदनशील भी बन सकते हैं. इन्हें प्रशिक्षित करना आसान होता है क्योंकि, यह सीखने में काफी ज्यादा माहिर होते हैं किसी भी चीज को सीखने के प्रति इनकी इच्छा शक्ति तीव्र होती है.
कुत्ते का नाम | बोलोग्नीस कुत्ता (Bolognese Dog) |
प्रजाति | स्मॉल डॉग |
पैदाइश | इटली |
वैज्ञानिक नाम | Canis lupus familiaris |
लेख का नाम | Bolognese Dog Price | बोलोग्नीस कुत्ते की कीमत और अनोखे तथ्य |
Catagory | Dog Breed |
Bolognese Dog Price in India | बोलोग्नीस कुत्ते की कीमत भारत में २५००० से सुरु होकर 1,00,000 |
वजन | बोलोग्नीस कुत्ते का वजन 2.7 – 6.4 किलोग्राम |
जीवनकाल | 12 – 14 वर्ष |
अन्य नस्लों के कुत्ते के मुकाबले यह कभी-कभी जिद्दी स्वभाव को भी अपना सकते हैं इसलिए इन्हें थोड़ा अच्छे से देखभाल की जरूरत होती है किसी बाहरी व्यक्ति या अनजान जगहों पर बार-बार जाने की वजह से कई सारी गरीब चीजों को भी यह सीख सकते हैं. अपने मालिक के प्रति ये मजबूत सम्बन्ध बनाने में तत्पर होते हैं.
Bolognese Dog Price – बोलोग्नीस कुत्ते की कीमत
Bolognese Puppies Price in India कम से कम ₹25000 हो सकती है. हालांकि इनकी कीमत भारत के अन्य राज्यों में कुछ अलग – अलग भी हो सकते हैं. वहीं एक एडल्ट Bolognese Dog Price in India अधिकतम भारत में ₹100000 तक हो सकती है. सामान्य तौर पर देखा गया है कि छोटे शहरों के मुकाबले बड़े शहरों में इनकी कीमतें थोड़ी ज्यादा होती है क्योंकि वहां पर इनकी मांग भी अधिक होती है. जबकि अमेरिका जैसे देशों में इन्हे खरीदने के लिए आपको न्यूनतम $1000 और अधिकतम $2500 दने पड़ सकते हैं.
Bolognese Dog को कितना एक्सरसाइज की जरुरत होती है?
Bolognese Puppies सामान्य तौर पर आपके घर में भी घूम कर खुस रह सकता है. किन्तु इनके बेहतर देखभाल और स्वास्थ्य के लिए इन्हे हर दिन काम से काम 15-25 मिनट वॉक पर ले जाना चाहिए, दिन में दो बार हो तो. यदि आपके पास इसके लिए ज्याद समय नहीं है तो आप ऐसा पुरे दिन में कम से कम एक बार कर सकते हैं.
क्या Bolognese Dog को ट्रेनिंग देना आसान है?
Bolognese Puppies को ट्रेन करना काफी आसान होता है, किन्तु इन्हे कोई चीज बार – बार सिखाई जाय तो यह बहुत जल्द ही इस चीज से ऊब जाते हैं. इन्हे ट्रेनिंग देते समय इस बात का ध्यान दिया जाना चाहिए की यदि यह किसी चीज को नहीं सिख पा रहे हैं तो कुछ समय देना चाहिए और धैर्य रखना चाहिए। और हो सके तो कोई नए तरीके से कोशिस करना चाहिए।
Bolognese कोमल स्वभाव वाले होते हैं इसलिए प्रशिक्षण देते समय इन्हें जल्दबाजी नहीं करना चाहिए और खास इन्हें कभी भी पीटना और इन पर चिल्लाना नहीं चाहिए शुरुआत समय में यह कोशिश करनी चाहिए कि यह आपके साथ अच्छे से तालमेल बना पाए.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Bolognese Dog Price, Facts with Pictures'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों औरDog Videosको पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।