Bulldog vs Pug – एक Bulldog vs Pug की कीमत, व्यवहार और उसकी नस्ल अंतर होता है किन्तु इनके आकर में काफी समानता देखि जा सकती है. एक तरफ जहां बुलडॉग का सिर थोड़ा चौड़ा, उसके चेहरे का आकर चौकोर गोल और उनके कान थोड़ा खड़े जबकि पग का थोड़ा छोटा और चौड़े कानो के साथ गोल चेहरे वाला होता है. TO ENG
Bulldog vs Pug नस्ल में अंतर –
Bulldog नस्ल से सम्बंधित जानकारी – सामान्य तौर पर यह देखा गया है कि बुलडॉग की ऊंचाई कम से कम एक 30 सेंटीमीटर अधिक से अधिक 40 सेंटीमीटर हो सकती है, इनका वजन औसतन 18 से लेकर के 25 केजी तक होता है. जिसमें फीमेल के मुकाबले मेल वजन में थोड़ा अधिक होते हैं.
इनके कोट का रंग ज्यादातर सफेद, हल्का पीला, लाल, लाल और सफेद मिक्स, सफेद और हल्का पीला मिक्स, इत्यादि रंगों का होता है. इनके शरीर पर मौजूद बाल काफी मुलायम होते हैं इनके शरीर पर पहुंच ज्यादा बाल नहीं पाए जाते हैं जो भी बाल पाए जाते हैं वह छोटे छोटे होते हैं.
इनकी औसतन उम्र 8 से लेकर 10 साल तक होती है यदि यह पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें तो यह अधिकतम 10 वर्षों तक अच्छे से जीवित रह सकते हैं. इनका सिर थोड़ा और शरीर का आकार भी थोड़ा चौड़ा और मध्यम आकार का होता है इनका चेहरा चौकोर होता है.
यह छोटी-छोटी मांस पेशियों वाले होते हैं इसकी नाक चिपटी और छोटी होती है जबकि इसके चेहरे पर झुर्रियां होना आम बात है इसके मुंह का निचला जबड़ा थोड़ा और ज्यादा चौड़ा होता है, आंखें गोल होती हैं कान चौड़े ज्यादातर मामलों में उनके कान खड़े होते हैं, गर्दन छोटी और छाती भी थोड़ी थोड़ी होती है.
छाती चौड़ी होने की वजह से यह ज्यादा शक्तिशाली होते हैं क्योंकि अन्य कुत्तों के मुकाबले या ऑक्सीजन की खपत भी ज्यादा करते हैं इसके वजह से इन्हें ऊर्जा भी अधिक मिलती है.
- Puppies Video: Emmy Lou tries to recharge herself, Watch
- Bulldog vs Pug Pictures With Price Range
- German Shepherd Training and Grooming Tips, Video insights Here
Pug Dog नस्ल से सम्बंधित जानकारी – पग कुत्ते की नस्ल के बारे में बात की जाए तो यह माध्यम आकार वाला कुत्ता होता है जो कि चीन से उत्पन्न हुआ है इसकी औसतन जीवनकाल 12 साल से लेकर के 15 साल तक होती है.
यह ज्यादातर काले, हल्का पीले और चांदी जैसे सुनहरे रंगों में पाए जाते हैं. इनकी ऊंचाई 25 से लेकर 36 सेंटीमीटर तक होती है जिसमें मेल फीमेल के मुकाबले ज्यादा ऊंचे होते हैं इनका चेहरा चौकोर होता है इनके माथे पर भी झुर्रियां पाई जाती हैं.
इनका सिर भी थोड़ा बड़ा होता है इनकी आंखें गहरी थोड़ी भरी हुई होती हैं जबकि इनके पैर सीधे और लंबाई में मध्यम आकार के होते हैं इनके शरीर पर मौजूद बाल छोटे – छोटे होते हैं दूर से काफी चमकदार और सुनहरे दिखाई देते हैं इन्हें बहुत ज्यादा ग्रूमिंग की आवश्यकता नहीं होती है इनका शरीर मसल से भरपूर पूर्ण विकसित होता है.
Bulldog vs Pug स्वभाव में अंतर –
Bulldog स्वभाव – एक बुलडॉग का स्वभाव दयालु अपने परिवार के प्रति कोमल स्वभाव व बच्चों के प्रति समर्पित होता है यह बच्चों के साथ रहने के लिए कंफर्टेबल हैं इन्हें सवारना अन्य नस्लों के मुकाबले आसान होता है इन्हें कम शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता होती है किंतु यह अत्यधिक तापमान को नहीं सकते हैं इन्हें किसी भी चीज की ट्रेनिंग देना भी आसान है.
Pug Dog स्वभाव – दूसरी तरफ यदि पग डॉग को देखा जाए तो यह थोड़ी प्यारे चंचल व स्वतंत्र दिमाग वाले कुत्ते हैं. बच्चों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं और परिवार के लोगों के साथ इनका व्यवहार भी काफी अच्छा होता है. यह थोड़ी चंचल स्वभाव वाले होते हैं पग कुत्ते को सवारना कम पड़ता है और इन्हें भी कम व्यायाम की जरूरत होती है इन्हें अत्यधिक गर्मी को सहना मुश्किल होता है.
Bulldog vs Pug कीमत में अंतर –
बुलडॉग की कीमत भारत में ₹10000 से शुरू होकर के अधिकतम ₹60000 तक हो सकती है भारत के अन्य शहरों में अलग-अलग कीमतों में आपको मिल जाते हैं इन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी खरीदा जा सकता है. यदि आप बुल डॉग पप्पी को कहीं से गोंद लेते तो यह सस्ते में हो आपको मिल सकते हैं. जबकि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे देशों में बुलडॉग की कीमत $600 से लेकर $6000 तक अधिकतम होगी।
पग डॉग की कीमत भारत में ₹6000 से शुरू होकर के अधिकतम ₹15,000 तक हो सकती है. भारत के अन्य शहरों में अलग-अलग कीमतों में आपको मिल जाते हैं इन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी खरीदा जा सकता है. यदि आप पग पप्पी को कहीं से गोंद लेते तो यह सस्ते में हो आपको मिल सकते हैं. जबकि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे देशों में इसकी कीमत $1,200 से लेकर 2,500 तक अधिकतम होगी।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Bulldog vs Pug'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों औरDog Videosको पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।