Corgi Dog Price in India 2022-2023 | DOGKIDUNIYA

❈ शेयर करें -

Corgi dog price in India – Corgi Dog का प्रचलन विश्व स्तर पर काफी तेजी से बढ़ रहा है लोग इन्हें अपने घरों में पाल रहे हैं इसके पीछे कुछ मुख्य वजहों में इनका खुशमिजाज स्वभाव जो कि हर एक मालिक और परिवार के लोगों को कभी भी बोर होने नहीं देता है.

हालाँकि Corgi Dog Price in India भले ही ज्यादा है तब भी, यह एक सक्रिय कुत्ते हैं जो अपने सक्रियता से भरे स्वभाव के कारण ये घर में इधर-उधर ज्यादा समय तक टहलते हुए नजर आयेगें शायद इनके पाले जाने की ये सबसे बड़ी वजह हो सकती है. इसलिए इन्हे लोग ज्यादा रख रहे हैं.

Corgi Dog का Bite Force कितना होता है?

Corgi Dog का Bite Force कितना होता है? corgi dog का Bite Force 100 PSI से 200 PSI के बीच होता है, यह एक निम्न बाईट फाॅर्स वाले कुत्ता हैं, हालाँकि, ये भले ही एक लोअर बाइट फोर्स वाले कुत्ते भले हैं किंतु इन्हें आपको कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Advertisements
Corgi Dog Price in India 2022-2023 DOGKIDUNIYA
Corgi Dog Price in India 2022-2023 | DOGKIDUNIYA 4

क्योंकि, यदि ये इस दौरान गुस्सा हैं या उत्तेजित हो गए तो यह हर किसी के लिए खतरनाक साबित होंगे।

क्योंकि, यह काफी फुर्ती होते हैं और इनके पास ऊर्जा स्तर भी लगभग ठीक-ठाक होता है, जिससे अपने दांत को किसी के बॉडी में अच्छे से धसाने में माहिर हो सकता है.

Corgi Dog की Price India 2022-2023 में कितनी है?

Corgi Dog की Price India 2022-2023 में कितनी है? एक Pembroke welsh corgi Puppy की Price India में INR 40,000 से लेकर के INR 50,000 के बीच देखने को मिल सकती है. समय बीतने के साथ ही साथ इनकी कीमतों में काफी तेजी से बदलाव देखा जा सकता है.

Pembroke welsh corgi Puppy की Price 2020 और 2021 के इर्द-गिर्द भारत में थोड़ी कम थी, क्योंकि उस समय यहां पर इनकी मांग भी कम थी शायद मांग की वजह से ही इनकी कीमतों में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

Corgi Dog Price in India 2022-2023
Corgi Dog Price in India 2022-2023 | DOGKIDUNIYA 5

Corgi Dog की Price India में 2022-2023 में एक शुद्ध और हाई क्वालिटी ब्रीड के लिए जिसका Coat का रंग Fawn, Red, Sable हो उन्हें खरीदने के लिए आपको INR 50,000 से लेकर INR 1,00,000 तक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

आजकल Fawn, Red, Sable coat वाले pembroke welsh corgi Puppy की माँग और भी ज्यादा है. शायद इसी वजह से इसके कीमत में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

Pembroke Welsh Corgi का प्रतिमाह Maintenance लागत कितना होता है?

Pembroke Welsh Corgi का प्रतिमाह Maintenance लागत कितना होता है? यदि आप भारत में pembroke welsh corgi को अपने घर में पाल रहे हैं तो उसके लिए प्रतिमाह Maintenance लागत लगभग INR 25,00 से लेकर INR 5,000 के बीच हो सकती है.

यदि आप उसकी देखभाल और उसके स्वास्थ्य पर खास तरीके से ध्यान दे रहे हैं तो तो यह कीमत लगभग INR 6,000 तक भी हो सकती है. किंतु औसत खर्च जो एक corgi Puppy के Maintenance प्रतिमाह आता है वह लगभग INR 25,00 से लेकर INR 5,000 के बीच होगा।

Corgi Dog की भारत में उपलब्धता –

Corgi Dog की भारत में उपलब्धता – Pembroke welsh corgi Puppies को खरीदने के लिए भारत के कुछ विशेष और बड़े ब्रीडर की मदद लेनी पड़ सकती है. क्योंकि भारत में इनकी उपलब्धता काफी कम है, किंतु इनकी मांग काफी ज्यादा है.

आमतौर पर corgi Puppies पालने का प्रचलन ज्यादातर बड़े शहरों में है, तो इनकी मांग भी बड़े शहरों में ही है, इसी वजह से इन्हें आप बड़े शहरों में जैसे कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ के बड़े डॉग ब्रीडर के जरिए इन्हें खरीद सकते हैं.

Corgi Dog
Corgi Dog Price in India 2022-2023 | DOGKIDUNIYA 6

सामान्य रूप से इनकी मौजूदगी Dog Breeder के बहुत ही कम होती है, अतः इसलिए इन्हें मिलने की संभावना भी उनके पास बहुत ही न्यूनतम है.

वैसे भी आपको इस बात का अच्छे से ध्यान देना चाहिए कि यह अनुवांशिक बीमारियों से स्वस्थ रहें और किसी पूर्व कालीन बीमारी का शिकार ना हो जब भी आप इसे खरीद रहे हों।

बड़े ब्रीडर के पास यह अलग अलग वैरायटी के भी मिल सकते हैं, इसलिए आप अपने मनपसंद इनके कोट के रंग के अनुसार इन्हे चुन सकते हैं या भी ऑप्शन आपके पास होता है.

क्या पेमब्रोक वेल्श कोर्गी भारत में लोकप्रिय है?

क्या पेमब्रोक वेल्श कोर्गी भारत में लोकप्रिय है? वर्तमान समय में इस बदलते सोशल मीडिया के युग में Corgi Dog की मांग भारत में धीरे-धीरे काफी तेजी से बढ़ने लगी है. शायद इसकी मुख्य वजह पश्चिमी कल्चर है जिसे लोग अब भारत में भी बड़े शहरों में अपना रहे हैं.

शायद यही वजह है कि विदेशों में लोग कोर्गी डॉग को पालते हैं उन्हें ही देख करके यह चलन अब भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसी वजह से भारत में भी Pembroke Welsh Corgi अब Popular होने लगे हैं.

क्या Corgi Hypoallergenic होते हैं?

क्या Corgi Hypoallergenic होते हैं? दुर्भाग्य से यह बहुत ही अच्छी बात है कि कोर्गी डॉग Hypoallergenic नहीं होते हैं सामान रूप से इनके अंदर किसी भी प्रकार के एलर्जी को ट्रिगर करने की क्षमता विकसित नहीं होती है.

किंतु Pembroke Welsh Corgis अपने शेडिंग करने के लिए कुख्यात हैं यानी कि इनकी बाल समान रूप से टूटते रहते हैं इसलिए आपको इनके शेडिंग हेतु थोड़ी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

ताकि, आपका घर साफ सुथरा रहे और आपके घर के कोने में और सोफे पर इनके टूटे हुए बाल बिखरे ना पड़े हो, यदि आपको एक ऐसा कुत्ता चाहिए जो चंचल, सक्रीय और अच्छा हो और वह Hypoallergenic का शिकार न होता हो, तो आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है.

Pembroke Welsh Corgi के लिए Best Diet क्या हो सकता है?

Pembroke Welsh Corgi के लिए Best Diet क्या हो सकता है? Corgi Dog के लिए बेहतर डाइट हालांकि उनके उम्र और वजन के अनुसार तय किया जाता है, इसके बारे में सबसे बेहतर जानकारी के लिए आपको अपने पशु चिकित्सक से थोड़ा कंसल्ट करना चाहिए.

क्योंकि सामान्य रूप से जब पप्पी एक या 2 महीने का होते हैं तो उसके लिए विशेष प्रकार के खाद्य पदार्थ की जरूरत होती है जिससे कि उनका शरीर और दिमाग का विकास ठीक प्रकार से हो सके.

किंतु Pembroke Welsh Corgi के लिए Best Diet एक संतुलित भोजन के रूप में chicken, eggs and fish, starches such as rice, and vegetables like carrots and pumpkin जैसे खाद्य पदार्थ दिए जा सकते हैं, जो कि उसके लिए एक बैलेंस डाइट सिद्ध हो सकता है.

Corgi dog price Philippines –

Corgi dog price Philippines – Philippines में Corgi dog की कीमत आवश्यक रूप से 55398.50₱ से लेकर औसत रूप से ₱120,000 के करीब हो सकती है. हालांकि, इसकी कीमत मुख्य रूप से वहां इस नस्ल की मांग कितनी है,

वहां इन्हे कितना पसंद किया जाता है. वहां डॉग सेलिंग करने वाले ब्रीडर कितने हैं, वहां इनके रहने के लिए वातावरण कैसा है. इन सभी अलग-अलग बातों से प्रभावित होती हैं.

क्या Corgi dog Queen Elizabeth के पसन्दीदा नस्लों में से एक हैं?

क्या Corgi dog Queen Elizabeth के पसन्दीदा नस्लों में से एक हैं? जी हां Corgi dog Queen Elizabeth की सबसे पसंदीदा नसों में से एक है उनके पास कई सारे कोर्गी थे, जो शायद उन्हें अपने पिता के द्वारा उनके एक खास जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में सौंपे गए थे.

वह अपने हंसमुख चेहरे और व्यवहार के वजह से लोगों के बीच खासतौर से Queen Elizabeth के साथ रहने के लिए चर्चित हैं, अतः इस नस्ल को राजाओं का भी प्यार मिला है. हालांकि, यह उनके हकदार भी हैं क्योंकि उनका स्वभाव भी कुछ इस प्रकार का ही है जो लोगों को खुश रखने में माहिर हैं.

Corgi dog दिखने में कैसे होते हैं?

corgi dog दिखने में उसका कद छोटा होता है उनके चेहरे लोमड़ी से काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं उनके कान थोड़ा चुगने वाले और पूछें बारीकी से डॉक की गई होती है.

यदि आप उनपर थोड़ा ध्यान देते हैं तो सिर्फ इनकी पूंछ से आप उन्हें पहचान सकते हैं. आप पहचान पहचान सकते हैं.

इनकी उचाई 10 से 12 inches के करीब होती है, इनके पैर की बनावट इनकी शरीर के तुलना में छोटी किन्तु मजबूत होती है, इनके आगे का पैर पीछे के पैर की तुलना में ज्यादा मजबूत होती है,

यह 25 mph के गति से दौड़ने में तत्पर होते हैं. थोड़ा कैन आई नो को एरोप्लास्ट छोटे पैरों वाली बोनस के रूप में मान्यता दी गई है याद में थोड़ा छोटे होते हैं

Corgi Dog Price in India MCQ –

Corgi dog price in Delhi

एक Corgi Dog की कीमत औसत रूप से दिल्ली में INR 75000 अधिकतम जबकि न्यूनतम INR 40000 हो सकती है.

Corgi dog price in Kerala

एक Corgi Dog की कीमत औसत रूप से केरल में न्यूनतम INR 42,000 जबकि अधिकतम INR 78,000 हो सकती है.

Corgi dog price in Bangalore

Corgi dog price Bangalore में सामान्यतः INR 32000 से लेकर INR 68000 तक देखी गई है आमतौर पर, यहा आपको यह काम कीमत में मिल सकता है, क्योकि यहां काफी सारे अच्छे और मान्यता प्राप्त बड़े डॉग ब्रीडर हैं जो इन्हे उचित कीमत पर सेल करते हैं.

Corgi puppy price in Kolkata

Corgi Puppy की price Kolkata में सामान्यतः INR 35,000 से लेकर INR 70,000 तक देखी गई है आमतौर पर, Kolkata में आपको यहाँ कम कीमत में मिल सकता है, क्योकि यहां काफी सारे अच्छे और मान्यता प्राप्त बड़े डॉग ब्रीडर हैं जो इन्हे उचित कीमत पर सेल करते हैं.

Corgi Dog Price near Uttar Pradesh

Corgi Puppies की Uttar Pradesh में सामान्यतः INR 55,000 से लेकर INR 85,000 तक देखी गई है Up में एक Pembroke Welsh Corgi को आमतौर पर खरीदना तोड़ा महंगा होगा।

Corgi Dog Price in Mumbai

Mumbai में एक Corgi Dog को सस्ती कीमतों पर खरीदा जा सकता है, खासतौर से एक 2 या 3 महीने के पेमब्रोक वेल्श कोर्गी पप्पी हो अधिकतम INR 70,000 जबकि न्यूनतम INR 25000 तक में भी आपको मिल जाएंगे मुंबई में.

White corgi Price

White corgi की price काफी ज्यादा है, क्योकि यह अत्यंत दुर्लभ हैं जिसे काफी ज्यादा कीमत देखा ही ख़रीदा जा सकता है , इसके लिए आपको भारत में INR 150000 तक भी पैदा देना पद सकता है.

मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े डॉग ब्रीडर के पास इन्हे तलाशा जा सकता है या उन्हें विशेष ऑर्डर देकर मंगवाया भी सकते हैं.

corgi puppy price in India

भारत में कॉर्गी पिल्ले की कीमत – INR 40,000 से लेकर के INR 50,000 के बीच.

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा “Corgi Dog Price in India 2022-2023” लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।
❈ शेयर करें -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to use NexGard SPECTRA? How to care chiwawa Pups? Tremendous Hypoallergenic dogs 2023 TOP Hunting dog breeds 2023 Will a Weimaraner Protect You?