DOG VIDEO – मामा Golden Retriever डॉग से मिलने के कैसे बेचैन हुए 7 PUPPIES – सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ यह वीडियो अत्यंत मजेदार है.
इसमें देखेंगे की मामा डॉग से मिलने की कोशिश में किस प्रकार से उसके साथ नन्हे क्यूट पपीज (Cute Puppies Video) बेचैन हैं और अपनी मम्मी का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं ठीक छोटे बच्चे की तरह.
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ यह वीडियो क्लिप जो सिर्फ 16 सेकेण्ड जिसमे एक ब्राउन रंग का Golden Retriever मामा डॉग अपने सारे puppies के साथ एन्जॉय करने की कोशिस में लगी हुई है.
वीडियो क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है शायद वह अपने सारे cute puppies से लम्बे समय दे दूर रही है तभी उसे अचानक से देख कर वे सारे उसके पीछे तेजी से दौड़ने लगते हैं.
ठीक वैसे ही जैसे लम्बे समय से अपने माँ से दूर रहने के बाद छोटा बच्चा अचानक जब अपने माँ को देख लेता तो उसके पास जाने की कोशीस करने लगता है.
DOG VIDEO, Clip –
इस क्लिप में मामा Golden Retriever को देखकर उसके सारे बच्चे उसकी तरफ तेजी से दौड़ने लगते है शायद वे सभी भूखे हैं उन्हें अपनी माँ का दूध पीना है शायद इस वजह से वे सभी तेजी से उसकी तरफ दौरान हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े –
- Viral Pitbull Video – चोरी के 1 साल बाद लड़की मालिक से मिलने के बाद क्या किया पिटबुल ने, क्लिप में देखें
- Viral Video – जब औरत से मिलाने के लिए बेचैन हुआ चिम्पैंजी, मिलते ही क्या करने लगा
- Viral Kitten Video – एक खूबसूरत युवती ने एक आवारा बिल्ली को गोद लिया, उसने जो किया देखकर आप भी हो जायेगें भावुक
- VIRAL Funny Video: पत्नी कर रही पति जैसी हरकत, पिछवाड़े पर जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें
- VIRAL VIDEO: बिल्ली और घोड़े की दोस्ती जो जीत लेगी आपका भी दिल
मामा लैब्राडोर अपने सभी बच्चों को अपने करीब तेजी से आता हुआ देकर के इधर-उधर भागने की कोशिश करते हैं किंतु उसके सारे पुप्पीस बिलकुल उसके पीछे दौड़ते हैं और उसका पीछा छोड़ने की कोशिस करते हैं.
इस viral dog video क्लिप को शोसल मीडिया प्लेटफार्म रेड्डिट के r/DOG अकाउंट के जरिए शेयर किया गया है जिसे अभी तक लगभग 266 लोगों के द्वारा देखा गया है.
लोगों ने इस वायरल क्लिप को देखकर क्या लिखा है कमेंट में वह देखें – I will take the golden one off her hands, Okay, but my landlord will kick me out, Mamma needs quiet time ASAP. She looks stressed, आदि.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा DOG VIDEO – मामा डॉग से मिलने के कैसे बेचैन हुए 7 PUPPIES, देखें लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।