कुत्ते और बाघ के बीच लड़ाई, वीडियो (Dog vs Tiger fight video) – कुत्ता ने दी शेर को जबरदस्त टक्कर देखें: इंस्टाग्राम के माध्यम से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो जिसमें देखेंगे की एक कुत्ता और बाघ इतना खतरनाक तरीके से आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं यह वीडियो क्लिप बहुत ही छोटा है किंतु बहुत रोचक है दोनों करने का अंदाज कुछ अलग है.
आपने पहले तो कभी-कभी बार देखा होगा कुत्ते और बिल्ली के बीच लड़ते हुए जंगलों में, यह सामान्य बात है खासकर कुत्तों में लेकिन क्या आपने देखा है कि कुत्ते और बाघ किस प्रकार से लड़ते हैं.
Dog vs Tiger fight video –
वीडियो क्लिप में कुत्ते और बाघ अंदाज एक अलग ही है ऐसा वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो फुटेज के मुताबिक एक साथ कुत्ता, बाघ और शेर दिखाई दे रहे हैं.
ये मजेदार वीडियो भी देखें –
- Viral Pitbull Video – चोरी के 1 साल बाद लड़की मालिक से मिलने के बाद क्या किया पिटबुल ने, क्लिप में देखें
- Viral Video – जब औरत से मिलाने के लिए बेचैन हुआ चिम्पैंजी, मिलते ही क्या करने लगा
- Viral Kitten Video – एक खूबसूरत युवती ने एक आवारा बिल्ली को गोद लिया, उसने जो किया देखकर आप भी हो जायेगें भावुक
- VIRAL Funny Video: पत्नी कर रही पति जैसी हरकत, पिछवाड़े पर जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें
- VIRAL VIDEO: बिल्ली और घोड़े की दोस्ती जो जीत लेगी आपका भी दिल
किन्तु आपस में केवल कुत्ता और बाघ ही लड़ते हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनके थोड़ी दूर पर शेर अकेले बैठा हुआ है वह इस लड़ाई में नहीं शामिल नहीं होता है. कुत्ते के साथ बाघ आपस में अद्भुत तरीके से लड़ रहे हैं.
वीडियो क्लिप के अनुसार कुत्ते की नस्ल गोल्डन रिट्रीवर है वह अपने बचाव के लिए पाक के कान को अपने जबड़े से काफी तेजी से दबोच लेता है और उसे अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता है.
अपने कान को बचाने के लिए बाघ अपने सर को इधर-उधर काफी तेजी से घुमाता है किंतु फिर भी वह असफल रहता है।
वहीँ बगल में बैठा हुआ शेर इस लड़ाई का हिस्सा नहीं है इसमें नहीं शामिल होता है और ना ही कुत्ता है उम्मीद करते हैं कि यह वीडियो क्लिप आपको जरूर अच्छा लगेगा हमें कमेंट करके अपना सुझाव दें.
कुत्ते और बाघ के बीच लड़ाई का ऐसा वीडियो (Dog vs Tiger fight video) जो हर किसी को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है.वाकही एक अलग अंदाज में है. जिसमे इतना छोटा होने के बावजूद भी कुत्ता नहीं डरता है वह निडर होकर सामना करता हुआ दिखाई पड़ता है.
वीडियो क्लिप में दिखाई देने वाला यह नजारा साथ चिड़ियाघर का है क्योंकि वही बगल में सामने एक महिला अपने बच्चे के साथ शीशे के खिड़की में से इस अद्भुत नजारे को देखते हुए दिखाई दे रही है.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यॉर्कशायर टेरियर (Terrier Yorkshire) ब्रीड से जुड़ी जानकारी व पालने हेतु जरुरी बातें” लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।