Funny VIDEO – स्टार फिश के कास्टूम में नन्हे बच्चे की एक्टिंग देखकर आप भी हर जायेगें दंग, सोशल मीडिया पर वॉयरल होता हुआ यह Funny VIDEO जिसमे स्टार फिश के कास्टूम में एक प्यारा सा बच्चा एक्टिंग करने करते हुए दिखाई दे रहा है. हालाँकि वीडियो क्लिप के शुरुआत वह उल्टा बिस्तर पर सोया हुआ है. सीधा होने की कोशिस में लगा हुआ है.
इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता हुआ 42 सेकंड का यह वीडियो क्लिप अत्यंत रोचक है जिसमें एक नन्ना प्यारा खूबसूरत दिखाई देने वाला छोटा बच्चा बिस्तर पर स्टार फिश के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहा है।
वह बिस्तर पर उल्टा लेटा हुआ है वह अपने पैरों और हाथों को काफी बेहतर तरीके से इधर-उधर घुमाते हुए दिखाई दे रहा है, वह शायद सीधा होना चाहता है, इस Funny VIDEO में वह इसके लिए बार-बार कोशिश कर रहा है.
किंतु शायद उसका कॉस्ट्यूम थोड़ उसके साइड से बड़ा है इसीलिए वह उसमें फंस गया है अपने हाथ और पैर से लगातार कोशिश के बावजूद भी वह सीधा नहीं हो पा रहा है,
Funny VIDEO – स्टार फिश के कास्टूम में नन्हे बच्चे की एक्टिंग
यह भी पढ़े –
- Viral Pitbull Video – चोरी के 1 साल बाद लड़की मालिक से मिलने के बाद क्या किया पिटबुल ने, क्लिप में देखें
- Viral Video – जब औरत से मिलाने के लिए बेचैन हुआ चिम्पैंजी, मिलते ही क्या करने लगा
- Viral Kitten Video – एक खूबसूरत युवती ने एक आवारा बिल्ली को गोद लिया, उसने जो किया देखकर आप भी हो जायेगें भावुक
- VIRAL Funny Video: पत्नी कर रही पति जैसी हरकत, पिछवाड़े पर जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें
- VIRAL VIDEO: बिल्ली और घोड़े की दोस्ती जो जीत लेगी आपका भी दिल
फिर कुछ समय के बाद सीधा होने के बाद फिर से उल्टा होने की कोशिश में लगा हुआ है आप देखेंगे कि कितना खुश है अपनी खुशी को वह अपने हाथ और पैर को हिला करके बार-बार जाहिर करता है.
वह पूरा जोश से भरा हुआ है कुछ समय के बाद उसके डैडी उसे अपने हाथों में पीछे से पकड़ करके उस उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वह थोड़ा अजीब तरीके से अपने चेहरे को बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, इस Funny VIDEO को r/aww अकाउंट के जरिए साझा किया गया है.
लगभग 1 दिन पहले जिसे लगभग 16000 से भी ज्यादा लोगों के द्वारा देखा गया है काफी सारे लोगों के कमेंट भी हैं कुछ कमेंट हम आपसे साझा करना चाहेंगे जो कुछ इस प्रकार से हैं – Looks like the Maggie Simpson snowsuit, Or Peach! The starfish from Finding Nemo, Thank you for this. It was my first thought!
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा Funny VIDEO - स्टार फिश के कास्टूम में नन्हे बच्चे की एक्टिंग देखकर आप भी हर जायेगें दंग लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।