Goldendoodle Dog Breed Information in Hindi – आपको बता दें कि Goldendoodle Dog को Groodle नाम से भी जाना जाता है यह एक मिक्स डॉग ब्रीड है. यह मुख्य रूप से Golden Retriever और Poodle के जीन को मिक्स करके बनाया गया है. इसकी उपज सबसे पहले 1990 में हुई थी इसलिए इनमें गोल्डन रिट्रीवर और पूडल दोनों कुत्तों के गुण मौजूद होते हैं.
Goldendoodle Dog Breed Information in Hindi –
इन कुत्तों की औसतन आयु 10 साल से लेकर 15 साल तक होती है जबकि इनकी ऊंचाई अधिकतम 43 से लेकर के 61 सेंटीमीटर तक हो सकती है यदि हम इनके व्यवहार की बात करें, तो यह बुद्धिमान होने के साथ ही साथ ऊर्जावान किसी भी चीज को सिखाने में किसी भी चीज को सीखने में सहज और मित्रवत व्यवहार रखते हैं.
Goldendoodle ज्यादातर क्रीम कलर के पाए जाते हैं. हालांकि, इन दिनों या लाल, काले, सोने जैसे भूरे अथवा इन सब का कंबीनेशन नस्ल में भी यह मौजूद हैं.
ब्रीड प्रकार | Golden Retriever और Poodle, mix( Mix Breed) |
जीवन काल | 10-15 साल |
अधिकतम ऊंचाई | 43–61 cm |
व्यवहार | बुद्धिमान, मिलनसार, ऊर्जावान, प्रशिक्षित |
उपलब्ध रंग | क्रीम, लाल, काला, सोना, खूबानी, भूरा, सफेद या मिश्रित |
कीमत | ₹40,000-₹70,000 |
वजन | 18 – 23 kg |
Groodle के रूप में जाने वाला Goldendoodle आकार में छोटे से बड़े आकार में होता है, इनका ब्रीड जो गोल्डन रेट्रिवर के साथ पार किए गए पूडल के प्रकार के आधार पर होता है। चुकी यह एक मिक्स ब्रीड है, क्योंकि इनके गुण गोल्डन रिट्रीवर और Poodle कुत्ते से बखूबी मैच करते हैं.
हालांकि, यह एक उत्कृष्ट कुत्ता साबित होगा एक छोटे परिवार के लिए व्यवहार के मामले में यह नस्त काफी अच्छी है. आमतौर पर देखा गया है कि यह अत्यधिक सामाजिक होते हैं और लोगों के साथ मिलने जुलने में इन्हें कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती है.
बल्कि यह लोगों के बीच ही रहना ज्यादा पसंद करते हैं हालांकि यह एक छोटे अपार्टमेंट में रहने के लिए उपयुक्त नहीं है इन्हें रहने के लिए थोड़ा बड़ा स्पेस की जरूरत होती है यह प्रशिक्षण देना काफी आसान है यह बहुत कम समय में ही अपने मालिकों के साथ अच्छा तालमेल बना सकते हैं.
यदि हम इन्हें शुरुआत में थोड़ा प्यार से चीजों को करना सिखाए इनके विनाशकारी व्यवहार से इन्हें बचाने के लिए यह जरूरी है कि इन्हें हर दिन काम में व्यस्त रखा जाए और किसी फालतू जगह ना घूमने पाए जिससे कि उठ पटांग चीजों को ना सीखे।
इन्हें साप्ताहिक या सप्ताह में दो बार कम से कम ब्रश करना जरूरी है. हालांकि यह एक युवा डिजाइनर नस्ल है इनकी कीमतों के मुकाबले थोड़ी अधिक है किंतु यह पूरे जीवन में कोमल बुद्धिमान और user-friendly व्यवहार रखते हैं.
क्या Goldendoodle एक बेहतर घरेलु कुत्ता बन सकता हैं?
यह एक अद्भुत पारिवारिक साथी हैं जो बच्चों के साथ काफी अच्छा तालमेल बना सकता है. Goldendoodle एक बहुत ही सामाजिक कुत्ता है, निश्चित रूप से यह आपके परिवार के लिए एक बेहतर डॉग साबित होगा।
क्या गोल्डेंडूडल डॉग को ज्यादा रखरखाव की जरुरत होती है?
जी हाँ, गोल्डेंडूडल एक उच्च रखरखाव वाली नस्ल है और इसे हर 8 से 12 सप्ताह में एक पेशेवर ग्रूमर द्वारा तैयार किया जाना चाहिए। इसलिए यह नस्ल थोड़ी महॅगी साबित हो सकती है.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ”Goldendoodle Dog Breed Information in Hindi, Dog video, लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More