Goldendoodle Food | गोल्डन डूडल के लिए सबसे अच्छा Food क्या है?

Best food for Goldendoodles puppy, Goldendoodle Food – Goldendoodle Food adult and Puppy, लिए सबसे अच्छे सबसे अच्छा फ़ूड की बात की जाए तो या मुख्य रूप से उसके उम्र पर निर्भर करता है। अलग-अलग उम्र के Groodle dog हेतु अलग-अलग प्रोटीन युक्त भोजन की आवश्यकता होती है। यदि आपका गोल्डेंनडूडल पप्पी है एडल्ट है और सीनियर है तो उसे अलग – अलग टाइप वाले न्यूट्रीशन से युक्त भोजन की जरूरत होगी।

Goldendoodle Food
Goldendoodle Food

जिससे कि उसके शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा मिल पाए। बहुत सारे लोगों को अपने कुत्ते के लिए बेहतर डॉग फूड क्या है इसकी जानकारी नहीं होने पर वह कोई भी चीज जो दिखाते हैं उन्हें खिलाते हैं और यह आपकी कुत्ते के स्वास्थ्य को खराब कर देता है और उसके पेट को भी खराब कर देता है।

इसलिए आप यदि अपने घर में गोल्डेंनडूडल पाल करके रखे हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट न्यूट्रिशन से युक्त भोजन क्या होगा उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Advertisements

क्योंकि तभी वह स्वास्थ्य रूप से फिट रह पाएगा। कुत्ते भी मनुष्य की तरह ही होते हैं जिस प्रकार मनुष्य को उनके अलग-अलग दिनचर्या और कार्य के आधार पर डाइट और भोजन की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार उन्हें भी होती है।

टॉप एंड बेस्ट Goldendoodle Food –

आर्टिकल के जरिए हम आपसे साझा करेंगे से goldendoodle food chart जिससे आपका ग्रूडल डॉग स्वस्थ रहे। यदि आपका Groodle Puppy है तो उसे उसके लिए खास तौर पर तैयार किये गए भोजन की जरुरत होगी।

goldendoodle food adult डॉग, फूड लिस्ट –

यदि आपका Goldendoodle डॉग एडल्ट है तो उसे Merrick Classic Healthy Grains, Whole Earth Farm Grains-Free, Purnima Pro Plan, Blue Buffalo Wilderness Rocky Mountain Recipe, Diamond Natural Senior Dog Food दिया जा सकता है।

हालांकि इनकी क्वांटिटी आप अपने एडल्ट डॉग के लिए 13 रखें। Groodle dog हेतु यह सभी फूड मुख्य रूप से उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखकर के बनाया गया है। इन सभी मैं औसतन 40 से 45% तक प्रोटीन है।

जिससे कि आपका गोल्डेंन डूडल एडल्ट डॉग पूर्ण रूप से फिट रहेगा और उसके शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलेगी। यह सभी भोजन मुख्य रूप से ग्रेन्स पर रिसर्च करके उनके शरीर के लिए आवश्यक ऊर्जा लेवल को ध्यान में रखकर के डिजाइन किया गया है।

उन्हें हर दिन औसतन 320 किलो कैलोरी ऊर्जा की जरूरत होती है। जिसे इन सभी भोजन के जरिए उन्हें आसानी से दिया जा सकता है।

Best food for Goldendoodles puppy –

एक Puppy Goldendoodle को अन्य बड़े कुत्ते को मुकाबले कम भोजन किंतु अधिक ऊर्जा से भरपूर डॉग फूड की जरूरत होती है। इसके लिए आप इन्हें Rachael Ray Nutrish Peak Open Prairie, Victor Select Beef Meal And Brown Rice, Ollie Fresh Dog Food, Avan Regionals Grassland. जिसमें मुख्य रुप से पांच अलग-अलग इनग्रेडिएंट्स शामिल है।

जो आपके Puppies के लिए बेस्ट न्यूट्रिएंट्स से भरपूर भोजन साबित होंगे। चुकी एक गोल्डेंडून डूडल जब मुख्य रूप से 12 से 18 महीने के बीच होता है तो वह एक Puppy होता है।

Goldendoodle Food
Goldendoodle Food

एक पिल्ले का शरीर काफी तेजी से विकास कर रहा होता है और उसके सेल्स भी बहुत तेजी से टूटते हैं ऐसे में उन्हें और भी ज्यादा ऊर्जा से भरपूर पोषक तत्व वाले भोजन की जरूरत होगी।

हालांकि आपको बता दें, कि best food for goldendoodles puppy खासतौर से डिजाइन किए गए इस फोटो मैं उसे 50% के करीब प्रोटीन मिलता है जिससे कि उसके शरीर में टूट रही तेजी से कोशिकाओं का पुनर्निर्माण हो सके।

यह उसके स्वास्थ्य को भी बेहतर रख सकता है। क्योंकि जब एक पप्पी अच्छा क्वालिटी का भोजन लेगा तो उसका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। हालांकि यह सभी Goldendoodle Food एक एडल्ट डॉग को भी अचानक किसी भी समय भोजन की उपलब्धता न होने पर दिए जा सकते हैं। किंतु इसे खासतौर से goldendoodles puppy के लिए बनाया गया है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमाराGoldendoodle food, Golden doodle food, Best food for Goldendoodles puppy, mini Goldendoodle food amount” लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।

Great Dane Amazing Facts with Picture's ग्रेट डेन को पालने से पहले जरुरी बातें
Great Dane Amazing Facts in Hindi: ग्रेट डेन को पालने से पहले जरुरी बातें - एक ग्रेट डेन वास्तव में ...
Read More
Great Dane ग्रेट डेन डॉग
Great Dane Dog - ग्रेट डेन डॉग एक अच्छी परिवारिक कुत्ते माने जाते हैं. यह अपने विशाल आकार के लिए ...
Read More
Great Dane Price in India
Great Dane Price in India | ग्रेट डेन डॉग की भारत में City Wise 2023- नमस्कार दोस्तों आज के इस ...
Read More
25 Medium white Dog breeds Pictures With Facts
25 Medium white Dog breeds Pictures With Facts - कुत्ते पालना बहुत सारे लोगों का शौक बनता जा रहा है ...
Read More
Bulldog Price in India 2023
Bulldog Price in India - बुल डॉग जिसे सामान्य तौर पर English Bulldog या British Bulldog के नाम से भी जाना जाता है। यह ...
Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Can Your Dog Eat Rosemary? Pictures! Carrie Underwood adopts a NEW dog during her concert AKC: How to Keep Your Dog Safe from the Flu? AKC: Dog heart health tips AKC: Yorkie Puppy Care Tips