Happy Dog Ggrooming: Dog and Puppy Grooming Tips – Happy Dog grooming की बात की जाये तो यह एक डॉग ग्रूमिंग सैलून है, जहां पर लोग अपने डॉग की ग्रूमिंग करवा सकते हैं. Happy Dog grooming जरिये लोग online माध्यम से ट्रेनिंग भी पा सकते हैं और अपने डॉग का घर पर ही ग्रूमिंग कर सकते हैं. जिससे डॉग की ग्रूमिंग में खर्च होने वाले अतिरिक्त खर्च मालिक बचा सकते हैं. किन्तु इसके लिए आपको ट्रेनिंग लेना होगा क्योकि इसमें थोड़ा आपको समय लग सकता है.
Dog and Puppy Grooming पालने के साथ ही साथ ग्रूमिंग करनी भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यदि हम अपने पालतू डॉग की ग्रूमिंग पर समय-समय पर ध्यान देते रहे तो उसका स्वास्थ्य और खूबसूरती दोनों बेहतर हो जाते हैं. डॉग की ग्रूमिंग में हम विशेष रूप से उसकी साफ़ सफाई और उसे खूबसूरत बनाने पर ध्याद देते हैं, जिससे हमारा कुत्ता खूबसूरत और साफ़ सुधरा दिखाइए दे और वह स्वस्थ रहे.
What is dog grooming?
Dog and Puppy Grooming Tips – बड़े डॉग की तुलना में छोटे डॉग काफी ज्यादा शरारती होते हैं और उछल कूद भी घर में और बाहर में ज्यादा करते रहते हैं. क्योंकि जब पपीज छोटे होते हैं तो इनके शरीर में बड़े होने की तुलना में ज्यादा एनर्जी होती है और इन्हें यदि चीजें कैसे रहना है इन सब चीजों की ट्रेनिंग नहीं दी गई है तो यह और ज्यादा घर में और बाहर उछल कूद करते हैं.
इसकी वजह से यह गंदे भी ज्यादा होते हैं इसलिए इन्हें थोड़ा अच्छे से देखभाल की जरूरत होती है Puppy Grooming करते समय छोटे डॉग अपने हाथ पैर को अच्छे से नहीं पकड़ने देते हैं जिसकी वजह से लोगों को बड़े डॉग की तुलना में थोड़ी ज्यादा परेशानी होती है, किंतु धीरे-धीरे इन्हें यदि प्यार से चीजों को समझाया और सिखाया जाता तो यह सीख जाते हैं फिर कोई भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होती है.
- Puppies Grooming उन्हें नहलाया भी जाता है.
- कुत्ते का बच्चा के कान की सफाई की जाती है.
- Puppies के आंखों की देखभाल की जाती है.
- पिल्ला को ब्रश कराया जाता है.
- कुत्ते का बच्चा के गुदा ग्रंथि का ध्यान रखा जाता है.
- Dog Grooming में उसके नाख़ून की ट्रिमिंग भी शामिल है.
How to calm a dog for grooming?
Puppies को Grooming के लिए आप बताये गए निम्न स्टेप को फलो करें –
- अपने डॉग या Puppies को प्रारम्भ में अभ्यास कराएं।
- अपने पिल्ला का सामाजिककरण करें
- उनके साथ जबरदस्ती न करें
- धीरे-धीरे शुरू करें
- ग्रूमिंग का परिचय दें
- पशु चिकित्सक परीक्षा का परिचय
- अपने बेहतर व्यवहार के जरिये उनके साथ तालमेल बनाएं।
Happy Dog Grooming –
यदि आप अपने डॉग को बेहतर तरीके से सवारना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें ग्रुमिंग सेंटर ले जाएँ वहां पर कुत्तों के बेहतर ग्रूमिंग के लिए कई सारे स्पेशलिस्ट मौजूद होते हैं. जो आपके डॉग को बेहतर ढंग से सवारेगें। उसी प्रकार डॉग लवर्स को उनके पालतू को बेहतर तरह से सवारने के लिए Happy Dog Grooming ने कई सारे बड़े शहरों में ग्रूमिंग सेण्टर खोल रखा है.
जिसके जरिए कुत्तों को सवारा जा सकता है. हालांकि, कुत्तों की ग्रूमिंग यदि कोई चाहे तो अपने घर पर भी कर सकता है किंतु उसके लिए उसे थोड़ी बहुत ट्रेनिंग पड़ेगी उसे सीखना पड़ेगा सीखने के लिए ऑनलाइन माध्यम का भी सहारा ले जा सकता है.
बहुत सारे ऑनलाइन वीडियो को देखकर भी खुद से ग्रूमिंग की जा सकती है. किंतु शुरुआत में वैसे ही करना असंभव है किंतु धीरे-धीरे यदि आपकी कुत्तों को सवारने में रुचि है तो आप सिख जायेगें उसके लिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इससे आपके Dog and Puppy Grooming में होने वाले खर्चे भी बच सकते हैं.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा “ Happy Dog Grooming, Dog Grooming, Puppy Grooming Tips, Pekingese Dog Grooming; पेकिंगीस डॉग की ग्रूमिंग ” लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More