ऑनलाइन डॉग कैसे खरीदे? How to Buy Dog Online in India

❈ शेयर करें -

How to Buy Dog Online in India: ऑनलाइन डॉग कैसे खरीदे? ऐसे बहुत सारे प्रश्न आए दिन गूगल पर लोग सर्च करते रहते हैं। लेकिन उन्हें इससे जुड़ी सही जानकारी और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है, जिससे लोग निराश होते है। तो दोस्तों अब आप बिल्कुल भी मत टेन्शन लें। क्यूँकि हम आ चुके हैं आपके लिए लेकर इससे जुड़ी सही और सटीक जानकारी की आप कैसे घर बैठे-बैठे ऑनलाइन कुत्ता ख़रीद या बेंच सकते हैं। और क्या ऑनलाइन कुत्ता ख़रीदना सही है या नहीं। तो बने रहिए हमारे साथ और पूरा लेख ध्यनापूर्वक पढ़िए।

ऑनलाइन डॉग कैसे खरीदे? | How to Buy Dog Online in India

तेज़ी से बढ़ रहे इस आधुनिक युग में कुत्ता इंसानों के लिए सबसे विस्वसनीय व बुद्धिमान पालतू जानवर बन चुका है। कुत्तों का प्रचलन आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल से ही कुत्ता इंसानों के सबसे ख़ास जानवरों में से रहा है।

  Mini border collie से जुड़े कुछ खास प्रश्न, Adopt करने से पहले चेक करें?
ऑनलाइन डॉग कैसे खरीदे?
ऑनलाइन डॉग कैसे खरीदे?

प्राचीन काल में राजा महाराजाओं के पास बेहतरीन कुत्ते हुआ करते थे। हालाँकि आज के आधुनिक युग में इनका प्रचलन और भी तेज़ी से बढ़ रहा है। कुत्ता पालने की प्रथा भारत में पश्चिम से आयी है। और आज के आधुनिक युग में तो सभी चीजें ऑनलाइन हो गयी हैं। ऐसे में कुत्तों की बिक्री और ख़रीद भी ऑनलाइन हो गयी है, अब आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने मनपसंद नस्ल का कुत्ता ऑर्डर कर सकते हैं।

Advertisements

कुत्ता ख़रीदने के तरीक़े

दोस्तों आज के लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप कुत्ता ख़रीद सकते हैं। हालाँकि कुत्ता ख़रीदने के निम्न दो तरीक़े हैं:-

  Cane Corso | केन कोर्सो से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

कुत्ता आप उपरोक्त दो तरीक़े से ख़रीद सकते हैं, लेकिन आज के लेख में हम केवल पहले तरीक़े यानी “ऑनलाइन कुत्ता कैसे ख़रीदें” पर ही बात करेंगे।

ऑनलाइन कुत्ता ख़रीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन डॉग ख़रीद रहें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए..

  • रेप्यूटेड ब्रीडर पर ही करें भरोसा।
  • उस विशेष ऑनलाइन platform जिससे आप डॉग ख़रीद रहें हैं, उसकी जाँच कर लें जैसे की अन्य ग्राहकों के रिव्यू, कॉमेंट्स, सुझाव इत्यादि।
  • नस्लों की शुद्धता की गारंटी।
  • ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म का कस्टमर सपोर्ट पोर्टल।

ऑनलाइन कुत्ता कैसे ख़रीदें? स्टेप बाई स्टेप तरीक़ा

How to Buy Dog Online in India- आजकल कई ऑनलाइन पोर्टल और ऐप हैं जिनसे आप अपनी मनपसंद नस्ल के कुत्ते ख़रीद सकते हैं जैसे Facebook, WhatsApp, Quikr लेकिन मेरा पसंदीदा पोर्टल Quikr है जिससे आप आसानी से डॉग ख़रीद सकते हैं। आइए जानें कैसे..

  American Pit Bull Terrier - अमेरिकन पिट बुल टेरियर डॉग से जुडी सम्पूर्ण जानकरी

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Quikr ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

स्टेप 2: अब अपनी id बनाएँ।

स्टेप 3: सफलतापूर्वक अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब आप अपनी लोकेशन चुन कर आपने आस पास की डॉग सेल को देख सकते हैं और डॉग बुकिंग भी कर सकते हैं।

इस तरीक़े से आप Quikr की मदद से आसानी से ऑनलाइन डॉग ख़रीद सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य डॉग से जुड़ी खबरों के लिए रोज़ाना DogKiDuniya विज़िट करें और कोई सुझाव हो तो कॉमेंट करें।

❈ शेयर करें -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Can Your Dog Eat Rosemary? Pictures! Carrie Underwood adopts a NEW dog during her concert AKC: How to Keep Your Dog Safe from the Flu? AKC: Dog heart health tips AKC: Yorkie Puppy Care Tips