Labrador Puppy Special Tips – हम बात करेंगे Labrador puppies से संबंधित कुछ विशेष टिप्स उनका ध्यान कैसे रखें, उन्हें खाने में क्या दें. क्योंकि शुरुआत के दिनों में बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता है कि अपने Labrador Puppy को किस प्रकार से किसी भी चीज को सिखाना चाहिए। हालांकि आप सभी को बता दें, कि लैब्राडोर का विकास जब वह छोटे होते हैं तो काफी तीव्र गति से होता है देखते ही देखते वह बहुत जल्द ही बड़े हो जाते हैं.
Labrador Puppy Special Tips –
Labrador puppies Special Tips – शुरुआत के दिनों में इसलिए यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है किसी भी कुत्तों के लिए कि उसका शुरुआती समय उसकी ट्रेनिंग और उसकी परवरिश किस प्रकार से की गई है.
क्योंकि जो चीजें उन्हें प्रारंभ में सिखाई जाती हैं उसी चीज को वह अपने जीवन भर फॉलो करते हैं. यह Puppy भी ठीक छोटे बच्चे की तरह ही होते हैं देखने में बहुत ही मासूम और कोमल स्वभाव वाले। इसलिए शुरुआत के समय में उन्हें किसी भी चीज को बेहतर तरीके से और प्यार से समझाया जाना चाहिए।
जिससे कि वह जिद्दी स्वभाव को ना अपनाएं और वह घर के सदस्यों के साथ अन्य लोगों के साथ भी काफी अच्छी तरीके से और आपके बताए गए या दिए गए आदेशों को माने। इसलिए हम इस आर्टिकल में Labrador Puppy से संबंधित कुछ खास टिप्स आपके साथ साझा करेंगे।
Interesting Fact about Labrador Puppies –
Labrador Puppies खोज व बचाव कार्य में काफी माहिर होते हैं इस वजह से गेमकीपर रॉयल परिवार का यह बहुत जल्द ही सदस्य बन गया है, इस नस्ल को लोग बहुत ज्यादा ही आजकल पसंद करने लगे हैं यदि आपको Labrador Puppies की तलाश है तो आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर रखनी चाहिए।
इसके लिए आप अमेरिकन केनल क्लब अर्थात AKC का हेल्प ले सकते हैं जिसके जरिए आप इस नस्ल से जुड़ी और भी बेहतर जानकारी हासिल कर सकते हैं. अमेरिकन केनल क्लब द्वारा निर्धारित कुछ मानक जो Labrador Puppy पर खरे उतरते हैं इनकी खोपड़ी काफी तेज होती है.
इनकी छाती चौड़ी और गहरी। जबकि कमर वाला भाग चौड़ा और मजबूत होता है. सिर और खोपड़ी के साथ ही साथ इनके जबड़े काफी शक्तिशाली और मध्यम आकार के होते हैं. इनकी नाक चौड़ी और अच्छी प्रकार से विकसित होती है.
आंखें मध्यम आकार की होती है. ये ज्यादातर भूरे रंग के पाए जाते हैं. यह थोड़े बड़े और हल्के कान रखते हैं जो सिर से लटकते हुए पीछे की ओर होते हैं. इनकी पूंछ आधार की ओर थोड़ी मोटी मध्यम लंबाई की, इनके शरीर पर घने कोट हो सकते हैं.
हालांकि, इनके शरीर पर पाए जाने वाले बॉल बहुत ज्यादा लंबा नहीं होता है. यह पूरी तरह से पीला, काला, चॉकलेटी और भूरे रंगों में भी आजकल उपलब्ध हैं. Labrador Puppy की ऊंचाई 22 इंच जबकि इसमें कुतिया की ऊंचाई 22 इंच तक हो सकती है.
Labrador Puppy का स्वभाव कैसा होता है?
Labrador Puppy के स्वभाव की यदि हम बात करें तो यह दोस्ताना स्वभाव वाला कुत्ता है यह अपने मालिक के साथ काफी अच्छे से तालमेल में रह सकता है. यदि शुरुआत में इसे किसी भी चीज को प्यार से सिखाया जाए या काफी उच्च ऊर्जा वाले कुत्ते हैं.
इसलिए इन्हें भरपूर व्यायाम की जरूरत होगी इसके साथ ही साथ लैब डॉग एक बेहतरीन फैमिली डॉग भी साबित हो सकता है यह बहुत जल्द ही परिवार के लोगों के साथ तालमेल में आ जाता है.
Lab Puppy को ट्रेनिंग देने के लिए सही उम्र क्या है?
Lab Puppy को ट्रेनिंग देने के लिए सही उम्र की यदि हम बात करें, तो हमें अपने Labrador Puppies का प्रशिक्षण कम उम्र में ही शुरू कर देना चाहिए उसके लिए ट्रेनिंग की सही उम्र लगभग जब वह 8 सप्ताह का है तब से हो सकती है.
क्योंकि यदि लैब्राडोर बड़ा हो जाता है दो उसके स्वभाव में भी बदलाव आ जाता है जिससे कि कोई भी चीज को सिखाने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इसलिए शुरुआत में ही आपको धीरे धीरे प्यार से करके उसे चीजों को सिखाना चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा “Beagle Feeding And Grooming in Hindi”Labrador Puppy, लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More