Miniature Pinscher amazing Fact in Hindi: मिनिएचर पिंसर को पालने से पहले जरुरी बातें

❈ शेयर करें -

Miniature Pinscher amazing Fact in Hindi: मिनिएचर पिंसर का दूसरा नाम Zwergpinscher और इसे शार्ट में Min Pin कहा जाता है. यह नस्ल की पैदाइश जर्मनी में हुई है. इसके पूर्वज Italian Greyhound और Dachshund थे जिसका सम्बन्ध German Pinscher से भी है.

Miniature Pinscher amazing Fact in Hindi: मिनिएचर पिंसर को पालने से पहले जरुरी बातें
Miniature Pinscher amazing Fact in Hindi: मिनिएचर पिंसर को पालने से पहले जरुरी बातें 2

Miniature Pinscher का इस्तेमाल शुरुआत में मुख्य रूप से चूहों को भगाने में जो कि घर में खाने वाले सामग्रियों को नष्ट कर देते हैं उसके लिए किया जाता था. इनका आकार और काफी सारे गुण Doberman से मिलते जुलते हैं.

VIDEO 📹

हालांकि, ये थोड़ा पुराने हैं, Miniature Pinscher को Rescue करने के लिए अपने नजदीक के शेल्टर को तलाशें। वैसे मिनिएचर पिंसर यानी Min Pin स्वभाव से ऊर्जावान, सतर्क, निडर और मुकाबलों का सामने करने वाला होता है.

Advertisements

मिनिएचर पिंसर Dog (Min Pin Amazing Facts in Hindi:) Key features –

Min Pin Key features
वज़नMale: 4–5 kg, Female: 3.5–5 kg
कदMale: 25–30 cm, Female: 25–28 cm
संबंधित नस्लSmall Dog
जीवनकाल12 – 16 वर्ष
ऊर्जा स्तर ⚡ औसत उच्च
स्वभावऊर्जावान, सतर्क, निडर और मुकाबलों का सामने करने वाला
बाइट फोर्स250 – 300 पाउंड-बल प्रति वर्ग इंच(PSI)
रंग ब्लैक – रस्ट चॉकलेट – रस्ट, ब्लैक – टैन, चॉकलेट – टैन, रेड
अन्य नामMin Pin, King of the Toys
परिवार के साथ रहने लायकये परिवार के साथ रहने के लिए बने हैं

Miniature Pinscher को पालने से पहले जरुरी बातें –

  • मिनिएचर पिंसर को किसी छोटे से अपार्टमेंट में भी रखा जा सकता है. क्योंकि, इन्हे रहने के लिए काफी बड़े स्थान की जरूरत नहीं।
  • किसी नए मालिक के लिए Min Pin को संभालना शुरुआत में कठिन है किंतु कुछ गाइडलाइन को फॉलो कर इन्हें संभाला जा सकता है.
  • यह एक अति संवेदनशील जानवर हैं इन्हें कुछ घंटों से अधिक अकेले रहना नहीं पसंद है. ये काफी मामूली ठंडी को झेल सकते हैं.
  • Min Pin गर्मी के लिए बने हैं यह औसत से ज्यादा गर्म मौसम में भी रह सकता है. mini pinscher फैमिली के साथ रहने के काबिल हैं.
  • Min pin puppies को किसी अन्य पालतू कुत्ते के साथ यदि आप रखते हैं तो, यह उनके साथ फिट होने में थोड़ा टाइम लेगा।
  • Miniature Pinscher जाने अनजाने में Kids को चोटिल कर देगा यदि आप उन्हें नहीं देख रहे हैं तो, इसलिए इसे जब भी किसी छोटे बच्चों के साथ रखा जाए, उनकी देखरेख करना जरुरी है.
  • इनको प्रशिक्षित करना आसान है क्योकि ये सिखने में निपूर्ण हैं, अतः इन्हे पार्क में, लोगों के बीच आदि जगहों पर ले जाएँ ताकि इसका समाजीकरण अच्छे से हो सके.
  • किसी अनजान से यदि मिलता है यह उसमे कम रूचि लेगा, यदि कोई अनजान आपको छेड़ता है तो यह उनपर भौकने से पीछे नहीं हटते हैं.
  • mini pinscher dog की ग्रूमिंग करना आसान है इसमें आपका ज्यादा पैसा नहीं खर्च होने वाला है, आप चाहे तो थोड़ी जानकारी के साथ इन घर पर ही ग्रूम कर सकते हैं.
  • यह एक भूख़ड नस्ल का डॉग है तो खाने-खाने से पीछे नहीं हटेगा इसका पेट भरा होने पर भी, इसलिए इसके लिए यह जरुरी है की इसे निश्चित डाइट ही दिया जाए नहीं तो miniature pinscher puppies में Weight gain की समस्या भी बड़े पैमाने पर देखी जाती है.
  • mini pinscher dog की Training में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, किन्तु यह बुद्धिमान हैं.
  • Min pin puppies के पास ऊर्जा स्तर उच्च है, इसलिए इसके लिए हफ्ते में कम से कम 4 या 5 की Exercise जरुरी है.
  • मिनिएचर पिंसर सामान्यतः खेल में रूचि लेता है, इसलिए इसे खेल में शामिल किया जा सकता है.

MCQ: miniature pinscher से जुड़े कुछ अनोखे सवाल –

Mini Pinscher स्वभाव में कैसे हैं?

यह स्वाभाविक रूप से काफी सहज किंतु सतर्क और निडर हैं.

मिनिएचर पिंसर (Miniature Pinscher for sale Price) कितने कीमत में भारत में मिलेगें?

एक min pin puppies को खरीदने के लिए आपको भारत के बड़े शहरों में तलाशना होगा, इनकी औसतन कीमत औसतन ₹30000 से शुरू होगी, कीमत- मांग, ब्रीड, रंग आदि बातों पर भी निर्भर करती है.

क्या Miniature Pinscher kids-friendly हैं?

नहीं

क्या मिनिएचर पिंसर Family-friendly परिवार हैं?

Miniature pinscher परिवार के साथ सहज स्वभाव व्यक्त करने वाले हैं. यह मिलनसार और निडर प्रकृति को दर्शाते हैं.

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा "Miniature Pinscher amazing Fact in Hindi" से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों को पाने के लिए DOGKIDUNIYA.COM को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।
❈ शेयर करें -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to use NexGard SPECTRA? How to care chiwawa Pups? Tremendous Hypoallergenic dogs 2023 TOP Hunting dog breeds 2023 Will a Weimaraner Protect You?