Miniature Poodle Price in India – Miniature Poodle Puppies देखने में लघु आकर वाले होते हैं. जिनके शरीर पर मौजूद बाल गुगराले और दूसरे से लिपटे हुए नजर आते हैं. इन्हे माध्यम ग्रूमिंग की जरुरत होती है. हालाँकि स्वभाव में ईमानदार भी हैं.
मिनिएचर मॉडल वास्तव में बहुत ही नोबेल स्वभाव वाले और लंबी गर्दन वाले कुत्ते हैं इनकी घूंगराले बाल काफी स्टाइलिश और मुलायम दिखते हैं. यह कई सारे अलग-अलग रंगों में पाए जाते हैं.
- Miniature Poodle Price in India | लघु पूडल Puppy की कीमत
- Miniature Poodle Price in India - संक्षिप्त परिचय
- Miniature Poodle Price in India की कीमत को प्रभावित करने वाले कुछ मुख्य कारक -
- मांग
- रंग
- लिंग (Gender)
- Miniature Poodle Height, Size and Lifespan -
- White Miniature Poodle price
- Miniature poodle price in Mumbai
Miniature Poodle Price in India | लघु पूडल Puppy की कीमत
एक सामान्य Miniature Poodle की Price India में INR 25000 के करीब है वहीँ, स्थान का असर भी इनकी कीमतों पर पड़ता है.
इनकी नस्ल की शुद्धता, क्वालिटी, कोट के रंग भी कीमतों को प्रभावित करते हैं. एक हाई क्वालिटी Miniature Poodle Puppy की कीमत INR 35000 से लेकर INR 40000 के बीच है.
Miniature Poodle Price in India – संक्षिप्त परिचय
इनकी स्वभाव की बात की जाए तो यह परिवार के सभी सदस्यों के लिए काफी ज्यादा एंटरटेनिंग साबित होते हैं. यह मिलनसार और स्नेह भी हैं इन्हें अद्भुत और मजेदार साथियों के साथ मित्रता करना काफी ज्यादा पसंद होता है, इसलिए वह परिवार के सदस्यों के साथ काफी जल्दी से घुल मिल जाते हैं.
कुत्ते का नाम | लघु पूडल कुत्ता (Miniature Poodle Dog) |
प्रजाति | स्मॉल डॉग |
पैदाइश | फ्रांस |
वैज्ञानिक नाम | Canis lupus familiaris |
लेख का नाम | Miniature Poodle/Puppies की कीमत |
Catagory | Dog Breed |
Miniature Poodle Price in India | ₹30,000 से ₹60,000 के बीच औसतन |
वजन | 12 से 14 Kg |
जीवनकाल | 13 से 15 साल |
यह एक अच्छे अपराधी कुत्ते भी साबित हो सकते हैं यदि घर में किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री होती है तो इसकी सूचना आपको यह पहले ही दे सकते हैं.
हालांकि, इनमें यह देखा गया कि आगंतुकों के प्रति इनका रवैया बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं होता है. इन्हें मालिकों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाना पसंद है इसलिए घर में ज्यादा देर तक अकेले रहना पसंद नहीं करते हैं इन्हें परिवार के लोगों के साथ रहना पसंद है.
Miniature Poodle Price in India की कीमत को प्रभावित करने वाले कुछ मुख्य कारक –
कुछ मुख्य तत्व जो कि (Miniature Poodle Price in India) की कीमत कीमतों पर असर डालते हैं जैसे की मांग स्थान रंग व लिंग चलिए हम इन्हें थोड़ा विस्तार से एक-एक करके जानते हैं कि यह किस प्रकार से मिनिएचर पूडल पिल्ले की कीमतों को प्रभावित करते हैं.
मांग
अलग-अलग जगहों पर यह देखा गया है कि इनकी मांग अलग-अलग होती है जिसकी वजह से इनकी कीमतों पर भी असर पड़ता है. जहां पर इन कुत्तों की मांग अधिक होती है किंतु यह नस्ल थोड़ा कम उपलब्ध होती हैं वहां पर यह थोड़ा अधिक कीमत में मिलते हैं इसलिए हम ऐसा कर सकते हैं कि वहां यह ज्यादा ऊंची कीमतों में लोगों को खरीदने पड़ते हैं.
Watch Puppies Video –
- Cute Puppies Video: पहली बार बाहर खेलने के बाद खुद को रिचार्ज करने में लगी हुई Emmy Lou, देखें
- लड़की के टखने में लगी चोट, नक़ल कर उसे चिढ़ता हुआ उसका कुत्ता, Viral Dog Video
- Golden retriever Funny Video: पूल के पास अनोखे अंदाज में मस्ती करता हुआ dog, देखें
रंग
रंग का असर भी इनकी कीमतों को प्रभावित करता है, वैसे ज्यादातर लोग सफेद व गोल्डन ब्राउन रंगो को के मिनिएचर पूडले कुत्ते को अपने घरों में रखते हैं. इसलिए इन रंगों वाले कुत्तों को यदि आप रखते हैं तो आपको निश्चित रूप से थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है इसके अलावा मिनिएचर पूडले कुत्ते काले, भूरे, नीले, चांदी जैसे अन्य कई रंगों में भी उपलब्ध है.
लिंग (Gender)
यह देखा गया है कि ज्यादातर लोग अपने घरों में फीमेल कुत्तों के मुकाबले मेल कुत्तों को रखना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए इनकी कीमत अधिक होती है एक मेल लघु पूडल कुत्ते की कीमत फीमेल की तुलना में RS 10,000 अधिक हो सकती है.
Miniature Poodle Height, Size and Lifespan –
इनकी ऊंचाई न्यूनतम 28 सेंटीमीटर वह अधिकतम 35 सेंटीमीटर तक होती है. जब छोटे होते हैं तो 28 सेंटीमीटर के व जब यह बड़े होते हैं तो 35 सेंटीमीटर तक पहुंच जाते हैं. यह ज्यादा से ज्यादा 13 से 15 साल तक जीवित रह सकते हैं यदि पूर्ण रूप से इनके स्वास्थ का ध्यान रखा जाय.
इनकी ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं होते क्योंकि यह एक मध्यम आकार वाले कुत्ते की नस्ल से सम्बन्ध रखते हैं. वहीं यदि हम इन के साइज की बात करें, तो इनका आकर 15 इंच के करीब होते हैं जबकि भार 12 से लेकर 20 मार्च तक अधिकतम हो सकता है.
White Miniature Poodle price
एक सफ़ेद (White miniature poodle price) की कीमत औसतन भारत में INR 80,000 के करीब हो सकती है, ये कीमत में अन्य रंगो की तुलना में थोड़ा अधिक हो सकता है क्योकि सफ़ेद रंग का Miniature Poodle Puppy थोड़ा कठिनाई से मिलता है और यह थोड़ा काम मौजूद हैं.
Miniature poodle price in Mumbai
मुंबई में मिनिएचर पूडल कुत्ते वर्तमान समय में सफेद, काले, नीले, भूरे, चांदी जैसे रंगों में आपको मिल सकते हैं वहां पर उनकी कीमत INR 60,000 से शुरू होकर INR 10,0000 के करीब हो सकती है.
चेन्नई में मिनिएचर पूडल की कीमत 2022-23
चेन्नई में मिनिएचर पूडल की कीमत 2022-23: INR 40,000 से INR 68,000
भारत में मिनिएचर पूडल की कीमत 2022-23
भारत में मिनिएचर पूडल की कीमत 2022-23: INR 38,000 से INR 68,000
पाकिस्तान में लघु पूडल कीमत
पाकिस्तान में लघु पूडल कीमत: Rp 68,000 से Rp 98,000
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Miniature Poodle Price in India | Miniature Poodle Puppies की कीमत'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों औरDog Videosको पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।