Miniature Schnauzer Grooming and Feeding Tips – कुत्तों के इस नस्ल की शुरुआत 19वीं सेंचुरी के लगभग जर्मनी में हुई थी। क्या सबसे पहले जर्मनी में पाए जाते थे इनका जीवन काल यदि यह पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें दो 12 से 15 वर्ष तक जिन्दा रह सकते हैं।
इन्हें अब तक काले, सफेद, काले और चांदी जैसे रंगों में भी देखा गया है। यदि हम इस नस्ल में पाए जाने वाले फीमेल और मेल डॉग की ऊंचाई 30 से लेकर 36 सेंटीमीटर तक होती है दोनों एक ही ऊंचाई के लगभग पाए जाते हैं।
मिनिएचर स्केनौज़र Puppy का व्यवहार मित्रवत, निडर और आज्ञाकारी होने के साथ ही साथ हम बुद्धिमान भी होता है। यह मालिक को बहुत कम निराश करते हैं। इनका वजन औसतन फीमेल की 5.4KG से लेकर 8.2KG जबकि मेल की 5.4KG से लेकर के 9.0KG तक हो सकता है।
- Miniature Schnauzer का स्वास्थ्य और देखभाल कैसे करें?
- Miniature Schnauzer का इतिहास और Personality कैसा होता है
एक सुनहरे Miniature Schnauzer Puppy कीमत अधिकतम पूरे विश्व में औसतन $500 से शुरू होकर के $27000 तक होगी। इन्हें लेकर एक बात तो साफ है कि या नस्ल के कुत्तों की नस्लों के मुकाबले थोड़ी कास्टरली जरूर होती है।
Miniature Schnauzer Grooming Tips –
Miniature Schnauzer Grooming बात की जाए तो इसमें थोड़ी अधिक खर्चा आएगा कुत्तों की अन्य नस्लों के मुकाबले क्योंकि इनके शरीर पर कुछ ज्यादा ही बाल होते हैं अन्य नस्लों के मुकाबले। जिस वजह से इनकी देखरेख करने के लिए विशेष प्रकार की जरूरत होती है।
डॉग की नस्ल अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर है इस वजह से इनका ग्रूमिंग कास्ट और ज्यादा बढ़ जाता है। यदि आप अपने Miniature Schnauzer Puppy के Grooming में होने वाले अतिरिक्त खर्चे को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए ग्रूमिंग से संबंधित कुछ घरेलू टिप्स सीख सकते हैं,
जिनकी मदद से आप इनकी ग्रूमिंग किसी ग्रूमिंग पार्लर में ना करवा कर अपने घर में ही खुद से कर सकते हैं जिससे कि आप Miniature Schnauzer Grooming में होने वाले अतिरिक्त खर्चे को कम या बचा सकते हैं।
Miniature Schnauzer की Grooming घर पर कैसे करें?
हम आपसे साझा करेंगे Miniature Schnauzer dog के कुछ खास Grooming टिप्स जिसकी मदद से आप घर पर एक ग्रूमिंग कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं –
मिनिएचर स्केनौज़र को हर 5 से 8 सप्ताह में एक बार Grooming कर तैयार जरूर करना चाहिए जिससे कि वह खूबसूरत दिख सके।
- Miniature Schnauzer के शरीर पर से सबसे पहले आप पुराने वह मरे हुए बालों को दूर करना होगा, इसके लिए आप इलेक्ट्रिक क्लिपर का इस्तेमाल करें।
- इन्हे सप्ताह में दो या तीन बार ब्रश जरूर करें, जिससे कि उसके शरीर पर मौजूद बाल साफ और चमकीले दिखे हालांकि, बालों को ब्रश करते समय उनकी चेहरे और पैरों को थोड़ा ध्यान रखें।
- टार्टर बिल्डअप और उसमे छिपे बैक्टीरिया को हटाने के लिए सप्ताह में कम से कम दो या तीन बार उसके दांतों को ब्रश कराएं जिससे कि उसका मुंह साफ रहे और दुर्गंध से बचा रहे।
- Miniature Schnauzer Grooming के लिए इसके नाखून को महीने में दो बार कम से कम ट्रिम जरूर किया जाना चाहिए।
- इनकी ग्रूमिंग करते समय इसके कानो को भी आप ध्यान में रखें उन्हें सप्ताह में एक बार जरूर चेक करें और संक्रमण होने की स्थिति में अपने पशु चिकित्सक को जरूर दिखाएं।
- Miniature Schnauzer को महीने में कम से कम एक बार अपने पशु चिकित्सक के पास स्वास्थ्य संबंधित जांच के लिए ले जाएं जिससे कि वह होने वाली किसी भी स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों से मुक्त रहे।
Miniature Schnauzer Feeding Tips –
इन्हें भोजन देने समय यह निर्धारित करें कि इनकी खुराक कितनी है इसका अंदाजा आप किन के उम्र से लगा सकते हैं। आपका डॉग बार-बार भोजन को छोड़ रहा है तो इन्हें दो से तीन बार थोड़ा-थोड़ा करके भोजन को दें।
इनको दिए जाने वाले भोजन के बारे में थोड़ी जानकारी आपको होना चाहिए। इन्हे स्वास्थ्य से भरपूर पोषण युक्त इन्हें भोजन दिया जाना चाहिए। और हर दिन इन्हें बाहर वाकिंग के लिए भी ले जाया जाना चाहिए जिससे किया पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकें।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ”Labrador Puppy, Miniature Schnauzer, लेख पसंद आया होगा। तो इसे शेयर करें और रोज़ाना हमारी साइट DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और विज़िट करें।
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More