most dangerous dogs in the world, DUNIYA KA SABSE KHATARNAK KUTTA 2022-23 – आज के इस पोस्ट में दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता 2022 के बारे में बात करेगें और देखेगें की इस सूचि में नंबर 1 पर इस मामले पर कौन सा कुत्ता है जिसे 2022 – 2023 में सर्वाधिक खतरनाक होने के लिए जाना जाता है, तो चलिए जानते हैं.
- Most dangerous dogs in the world 2022-23 LIST -
- 10. ग्रेट डेन(Great Dane ) -
- 09. बॉक्सर (Boxer) -
- 08. वुल्फडॉग (Wolfdog) -
- 07. अलास्कन मलामुट (Alaskan Malamute) -
- 06. साइबेरियन हस्की (Siberian Husky) -
- 05. बुलमास्टिफ़(Bullmastiff ) -
- 04. डाबरमैन पिन्स्चर (Dobermann) -
- 03. जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) -
- 02. रॉटविलर (Rottweiler) -
- 01. पिटबुल (American Pit Bull Terrier) -
Most dangerous dogs in the world 2022-23 LIST –
VIDEO –10. ग्रेट डेन(Great Dane ) –
ग्रेट डेन एक खतरनाक शिकारी कुत्ता के रूप में चर्चित है जिसे प्राचीन काल में शिकार के लिए पाला गया था यह 10 से 8 वर्ष तक अधिकतम जीवित रह सकता है. इसमें एक मेल ग्रेट डेन की ऊंचाई 76 से लेकर 90 सेंटीमीटर जबकि फीमेल 71 से 84 सेंटीमीटर ऊंची होती हैं.
इनका वजन मेल का 54–90 kg जबकि एक फीमेल का 45–59 kg तक है. ये ज्यादातर Black, Brindle, Fawn, Harlequin, Mantle, Blue रंग में उपलब्ध हैं.
इनके स्वभाव की बात की जाए तो ये यह sociable, friendly हैं. किंतु इन्हें बगैर प्रशिक्षण के पाला गया तो हर किसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके पास सिंगल कोट है जो मध्यम और हैवी शेड वाला होता है.
09. बॉक्सर (Boxer) –
सबसे खतरनाक कुत्तों की लिस्ट में बॉक्सर डॉग नौवें नंबर पर है. यह भी एक शिकारी कुत्ता है जो माध्यम और बड़ा आकार में पाया जाता है. इसके पास छोटे बाल हैं.
बॉक्सर डॉग एक कुत्ते की मास्टिफ टाइप्स नस्ल से संबंध रखता है इसे जर्मनी में पैदा किया गया था इसके पास टाइट किंतु मुलायम कोट होते हैं यह सामान्य तौर पर White, Brindle, Fawn रंगों में पाए जाते हैं.
इनका जीवनकाल 10 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक होता है यह Hypoallergenic नहीं होते हैं एक मेल बॉक्सर कुत्ता की ऊंचाई 57 से लेकर 63 सेंटीमीटर और वजन 27 से लेकर 32 किलोग्राम।
जबकि एक फीमेल बॉक्सर की ऊंचाई 53 से लेकर 60 सेंटीमीटर वजन 25 से 29 केजी तक होता है, इन्हें भी अपनी देखरेख में पालना ज्यादा उचित होगा नहीं तो यह आक्रामक स्वभाव अपना सकते हैं, जो निश्चित तौर पर हर किसी के लिए खतरनाक साबित होगा।
08. वुल्फडॉग (Wolfdog) –
वुल्फडॉग एक डोमेस्टिक डॉग ब्रीड है इनके कई सारे अन्य मिक्स ब्रीड कई सारे अलग-अलग मिक्स ब्रीड में भी पाए जाते हैं जैसे gray wolf, eastern wolf, red wolf, Ethiopian wolf हैं.
यह थोड़ा सा अपने ऑनर्स के प्रति शर्मीले, दयालु और धैर्यवान हैं यह एक आश्चर्यजनक फालतू बनने के लायक हैं क्योंकि किसी मुसीबत में अपने फैमिली या मालिक के प्रति काफी वफादार है जो कभी भी किसी भी परिस्थिति में आपका साथ छोड़ कर नहीं भागेगा।
एक मेल वुल्फडॉग 79 पाउंड वजन में ऊंचाई में 24 से 30 इंच जबकि एक फीमेल वुल्फडॉग वजन में 66-77 पाउंड और ऊंचाई में 23 से 28 इंच तक होती है. वुल्फडॉग (Most dangerous dogs in the world) सबसे खतरनाक कुत्तों की लिस्ट में बॉक्सर डॉग आठवें नंबर पर है.
07. अलास्कन मलामुट (Alaskan Malamute) –
अलास्कान मलामूट सामान्य तौर पर एक बड़े कुत्ते की नस्ल है जिसके पास उच्च शक्ति है इसके शरीर पर थोड़ा बड़े फर होते हैं यह देखने में साइबेरियन हस्की की तरह दिखाई देता है.
इससे मिलते-जुलते कुत्तों की नस्ल में Greenland Dog, Canadian Eskimo Dog, the Siberian Husky, and the Samoyed हैं. एक मेल अलास्कान मलामूट कुत्ते की हाइट 66 सेंटीमीटर जबकि वजन 36–43 kg तक होता है.
वही एक फीमेल मलामूट 56–61 cm हाइट में, वजन में 32 से 38 किलोग्राम तक होते हैं. ये 12 वर्ष तक जीवित रह सकता है. सामान्य तौर पर यह मिक्स रंगों में जैसे White & Chocolate, Black & White, Red & White पाए जाते हैं.
यह वफादार और मित्रवत होते हैं किंतु इसे भी उचित प्रशिक्षण में पालना ज्यादा बेहतर है. (Most dangerous dogs in the world) खतरनाक कुत्तों की सूची में आठवें नंबर पर है.
06. साइबेरियन हस्की (Siberian Husky) –
साइबेरियन हस्की कुत्ता सामान तौर पर बर्फीली जगहों पर रहने के लिए बने हैं क्योंकि इनके पास उच्च फर है जो अत्यधिक ठंडी को भी आसानी से झेल सकता है.
इसकी उत्पत्ति साइबेरिया से हुई है यह सामान तौर पर सफेद, काले, गोरे और कुछ मिक्स रंगों में पाए जाते हैं. इनका जीवनकाल 12 से 15 वर्ष तक होता है.
एक मेल हस्की डॉग की ऊंचाई में 53 से 60 सेंटीमीटर वजन में 20 से 27 kg, वही एक फीमेल साइबेरियन हस्की 21 से 56 सेंटीमीटर ऊंचाई में जबकि वजन में 16 से 23 केजी तक होती हैं. इन्हें उचित देखरेख में पालना बेहतर है ताकि यह एक सामाजिक कुत्ता बन पाए.
05. बुलमास्टिफ़(Bullmastiff ) –
बुलमास्टिफ़ सामान्य तौर पर बड़े आकार का कुत्ता है जो व्यवहार में शक्तिशाली, निडर, शांत और सतर्क होने के साथ ही साथ अपने मालिक के प्रति डिवोटेड है.
इसका जीवन का सामान्य तौर पर 8 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक होता है एक मेल बुलमास्टिफ़ का आकार और वजन 64 सेंटीमीटर से लेकर 68 सेंटीमीटर 50 से लेकर 59 केजी तक.
जबकि एक फीमेल बुलमास्टिफ़ आकार में 61–66 cm और वजन में 45–54 kg तक होते हैं यह तीन रंगो Brindle, Fawn, Red में पाए जाते हैं.
ये खतरनाक होने के साथ ही साथ ही आक्रामक भी हैं यदि इसे उचित प्रशिक्षण और देखरेख में नहीं पाला गया तो, दुनिया (Most dangerous dogs in the world) के सबसे खतरनाक कुत्ता के सूची में सातवें नंबर पर आता है.
04. डाबरमैन पिन्स्चर (Dobermann) –
डाबरमैन काफी ताकतवर होता है यह फुर्तीला होने के साथ ही साथ थोड़ा लंबा भी है. यह बुद्धिमान, ऊर्जावान, सतर्क और आज्ञाकारी है. इसे Dobie, Doberman नाम से भी जाना जाता है.
यह 32 माइल्स पर घंटे दौड़ने की ताकत रखता है. एक मेल Doberman 40 से 45 किलोग्राम वजन में, ऊंचाई में 66–72 cm तक होता है, जबकि फीमेल Doberman ऊंचाई 61–68 cm और वजन में 32–35 kg तक होते हैं. इनका जीवन काल 10 वर्ष से 13 वर्ष तक होता है यदि इनका उचित प्रशिक्षण और समाजीकरण नहीं किया गया तो यह आक्रामक भी बन सकता है.
03. जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) –
जर्मन शेफर्ड बहुत ही चहेता और प्रसिद्ध कुत्तों की नस्ल है जो सामान्यतः मध्यम और बड़े आकार का होता है. यह एक वर्किंग डॉग है जिसे सामान तौर पर सुरक्षा के तौर पर कुछ सुरक्षा एजेंसियां जैसे मिलिट्री, पुलिस इत्यादि भी इस्तेमाल करते हैं.
इसकी सूंघने की क्षमता काफी अद्भुत है ये 9 से 13 वर्ष तक जिंदा रह सकता है. यह बहादुर होने के साथ ही साथ कांफिडेंट है यह ब्लैक, ब्लैक सिल्वर, ग्रे रंगों में पाया जाता है. जर्मन शेफर्ड 48 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है इस की पैदाइश जर्मनी से हुई है.
02. रॉटविलर (Rottweiler) –
रॉटविलर एक कुशल गार्ड कुत्ता बनने के लायक है पूर्व काल में इसका इस्तेमाल कसाईयों के द्वारा गाड़ियों को खींचने में किया जाता था. यह एक कुशल रक्षक कुत्ते के रूप में तैयार किया जा सकता है जो आपके घर की सुरक्षा का पूरा जिम्मा लेने की क्षमता लेने में तत्पर है.
सामान्य तौर पर रॉटविलर का जीवनकाल अधिकतम 10 वर्ष का होता है इसकी पैदाइश भी जर्मनी से हुई है एक मेल रॉटविलर ऊंचाई में 61 से 69 सेंटीमीटर, जबकि वजन से 50 से 70 किलोग्राम तक होते हैं.
यह सामान तौर पर तीन अलग-अलग रंगों Black, Tan, Mahogany में पाए जाते हैं. पूरे विश्व में इनकी मांग काफी ज्यादा है एक मेल रुठा विलस कीमत में सामान्य तौर पर सस्ते ही हैं. असुरक्षित प्रशिक्षण और बिना देखभाल के रॉटविलर विनाशकारी भी बन सकता है.
01. पिटबुल (American Pit Bull Terrier) –
एक अमेरिकन पिटबुल टेरियर (Most dangerous dogs in the world) सबसे खतरनाक कुत्ते की सूची में सबसे पहले नंबर पर आता है. हालांकि, उचित प्रशिक्षण और सामाजिकरण के दम पर इन्हें अपने मन मुताबिक भी बनाया जा सकता है. वैसे यह स्वभाव में बुद्धिमान, मित्रवत और सहज होते हैं इनकी पैदाइश ब्रिटिश से हुई है.
एक फीमेल पिटबुल ऊंचाई में 43 से 50 सेंटीमीटर जबकि वजन में 14 से 23 किलोग्राम तक वहीं एक मेल पिटबुल 16 से 27 ऊंचाई में 45 से 53 किलोग्राम वजन में होता है यह अधिकतम 15 वर्ष तक जिंदा रह सकता है.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा "Most dangerous dogs in the world | दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते 2022-23'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों को पाने के लिए DOGKIDUNIYA.COM को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।