Pekingese Dog Price | पेकिंगीस डॉग की भारत में कीमत

Pekingese Dog Price – Pekingese Dog Price in India ₹20,000 से सुरु होती है, वहीँ अमेरिका जैसे देश में पेकिंगीस डॉग की कीमत थोड़ी अधिक $3000 USD के करीब मानी जा सकती है.

पेकिंगीस डॉग जिन्हे चीन के राजशाही परिवार का हिस्सा माना जाता है शुरुआत समय से ही हम लोगों के साथ रहे हैं इसलिए आज भी एक शानदार पारिवारिक कुत्ते साबित हो सकते हैं हालांकि इनकी पैदाइश भी चीन से ही हुई है. IN ENGLISH

Pekingese Dog Price
Pekingese Dog Price

Pekingese Dog में यह खासियत होती है कि यह किसी नए व कुत्तों से अनजान परिवार में भी है रहने के काबिल हैं. इन्हे कभी – कभी Peke Dog के नाम से भी बुलाया जाता है.

Advertisements

Pekingese Dog Price in India – संक्षिप्त विवरण

Pekingese Dog Price in India कम से कम ₹15000 में शुरू हो जाती है हालांकि यह अलग अलग राज्य मैं अलग – अलग हो सकती है. Peke Dog Price स्थान, मांग, नस्ल और रंग इत्यादि बातों पर भी निर्भर करते हैं. इसकी अधिकतम कीमत ₹65,000 के करीब है.

हो सकता है कि एक Pekingese Dog दिल्ली में ₹40000 का मिल मिल रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि इसकी कीमत लखनऊ में भी उतनी ही होगी यह वहां आपको ₹60000 में भी मिल सकता है किंतु ज्यादातर बड़े शहरों में छोटे शहरों के मुकाबले इनकी Pekingese Dog Price में इजाफा देखा गया है.

Pekingese Dog Cost कम से कम $1200 USD में शुरू हो जाती है हालांकि यह अलग अलग देश में अलग – अलग हो सकती है. Pekingese Dog Cost UKअधिकतम $3000 USD के करीब है.

  Mini border collie से जुड़े कुछ खास प्रश्न, Adopt करने से पहले चेक करें?
कुत्ते का नामपेकिंगीस डॉग (Pekingese Dog)
रंगब्लैक, व्हाइट, क्रीम, ब्लैक एंड टैन, ग्रे
प्रजातिस्मॉल डॉग
पैदाइशचीन
वैज्ञानिक नामCanis lupus familiaris
लेख का नामPekingese Dog Price | पेकिंगीस डॉग की भारत में कीमत
CatagoryDog Breed
वजन7 से 14 पाउंड
जीवनकाल12 से 15 वर्ष
कीमत₹15000 – ₹65,000
स्वभावविचारवान, जिद्दी, आक्रामक, बुद्धिमान, स्नेही, नेकदिल

यह किसी अन्य कुत्ते के साथ भी कंफर्टेबल हैं इनमे भौंकने की प्रवृत्ति होती है इसके वजह से यह कभी-कभी आपके पड़ोसी को देख करके भौंक सकते हैं. इन्हें परिवार के लोग पसंद होते हैं इसलिए यह उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े –

Peke Dog छोटे बच्चों के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त नहीं हैं क्योंकि किसी खेल के दौरान कभी भी उसे घायल कर सकता है. इन्हें ऐसे घरों में रखा जाना चाहिए जिसमें वयस्क और एडल्ट लोग रहते हैं. हालाँकि यह वफादार और सहज मालिक के प्रति साबित होगा, इन्हें ऐसे घरों में रखा जाना चाहिए जिसमें वयस्क और एडल्ट लोग रहते हैं.

Peke Puppy Breed Characteristics –

  • मालिकों के प्रति इनका व्यवहार अच्छा होता है या बुरा – अच्छा
  • Pekingese Dog को अडॉप्ट करना आसान है या मुश्किल – आसान
  • इनकी संवेदनशीलता कम होती है या अधिक – कम
  • इन्हें अकेले रखा जा सकता है या नहीं – कुछ समय के लिए
  • क्या यह ठंडे मौसम में रहने के लिए उपयुक्त हैं – हाँ
  • क्या यह गर्म मौसम में रह सकते हैं – नहीं
  • परिवार के सदस्यों के साथ रहने में कंफर्टेबल है – हाँ
  • बच्चों के प्रति है फ्रेंडली हैं या नहीं – नहीं
  • कुत्तों के साथ यह फ्रेंडली हैं या नहीं – नहीं
  • अजनबी के प्रति यह फ्रेंडली होते हैं या नहीं – नहीं
  • इन्हे ट्रेनिंग देना आसान है या मुश्किल – थोड़ी मुश्किल
  • यह बुद्धिमान होते हैं या नहीं – हाँ
  • यह ज्यादा भोंकते हैं या फिर कम – ज्यादा
  • यह फुर्तीला होते हैं या सुस्त – सुस्त
  • इन्हे ज्यादा एक्सरसाइज की आवश्यकता होती है या फिर कम – माध्यम
  Great Dane | ग्रेट डेन डॉग से जुडी सम्पूर्ण जानकरी 2023

Pekingese Dog Size, Weigh, Lifespan, Temperament –

एक Pekingese Puppies वजन में 7 से लेकर अधिकतम 14 पाउंड तक हो सकता है इसका जीवनकाल अधिकतम 15 वर्षों का होता है वही कम से कम यह 12 वर्ष तक जिंदा रह सकता है, यदि इसे स्वास्थ्य से संबंधित कोई बड़ी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ा तो.

Pekingese Dog Price
Pekingese Dog Price | पेकिंगीस डॉग की भारत में कीमत 8

इसकी ऊंचाई 6 से लेकर 9 इंच तक होती है. एक Peke Dog कुत्तों के Companion Dogs ग्रुप से संबंध रखता है. यदि इनके स्वभाव की बात की जाए तो यह स्वभाव में नेकदिल, स्नेही, बुद्धिमान, आक्रमक व कभी-कभी थोड़ा जिद्दी भी व्यवहार को अपनाते हैं.

Pekingese Price MCQ –

Pekingese price Philippines

Pekingese price Philippines – Pekingese की price Philippines में औसत से 40,000 Philippine pesos से लेकर 80,000 Philippine pesos के करीब है, हालाँकि इसकी कीमत इनकी मांग, नस्ल, ब्रीडर की उपलब्धता, कोट का रंग आदि बातों से भी प्रभावित होता है.

Pekingese Price India

एक Pekingese की Price India में ₹21,000 से लेकर के ₹55,000 के बीच हो सकती है. हालांकि, इनकी कीमतों में आपको कुछ कमी भी दिखाई दे सकती यदि आप इन्हें बड़े शहरों से खरीदते हैं 2 बड़े शहरों में इनकी कीमत कम है.

White Pekingese Price

White Pekingese इंडिया में दुर्लभ हैं, अतः ये और भी ज्यादा कीमत में आपको मिल सकते हैं, छोटे डॉग ब्रीडर के पास इनकी उपलब्धता काफी कम होती है, अतः इन्हे बड़े डॉग ब्रीडर से ख़रीदा जा सकता है. White Pekingese की Price India में ₹38,000 से लेकर के ₹75,000 के बीच हो सकती है.

  Cane Corso | केन कोर्सो से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Pekingese Price in Delhi

or

Pekingese for sale in Delhi

Delhi में Pekingese आपको काफी आसानी से उपलब्धता हो सकते हैं क्योकि वहां काफी बड़े बड़े डॉग ब्रीडर हैं, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में एक Pekingese को में ₹25,000 से लेकर के ₹45,000 के बीच हो सकती है.

Pekingese dog price in Kolkata

Kolkata में एक Pekingese dog आपको ₹35,000 से लेकर के ₹55,000 के बीच बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, कुछ खास कोट के रंगों से युक्त Pekingese की मांग ज्यादा है अतः उसके लिए आपको थोड़ी अधिक कीमत भी चुकानी पड़ सकती है.

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Pekingese Dog Price | पेकिंगीस डॉग की भारत में कीमत'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों और Dog Videos को पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट  
Great Dane Amazing Facts with Picture's ग्रेट डेन को पालने से पहले जरुरी बातें
Great Dane Amazing Facts in Hindi: ग्रेट डेन को पालने से पहले जरुरी बातें - एक ग्रेट डेन वास्तव में ...
Read More
Great Dane ग्रेट डेन डॉग
Great Dane Dog - ग्रेट डेन डॉग एक अच्छी परिवारिक कुत्ते माने जाते हैं. यह अपने विशाल आकार के लिए ...
Read More
Great Dane Price in India
Great Dane Price in India | ग्रेट डेन डॉग की भारत में City Wise 2023- नमस्कार दोस्तों आज के इस ...
Read More
25 Medium white Dog breeds Pictures With Facts
25 Medium white Dog breeds Pictures With Facts - कुत्ते पालना बहुत सारे लोगों का शौक बनता जा रहा है ...
Read More
Bulldog Price in India 2023
Bulldog Price in India - बुल डॉग जिसे सामान्य तौर पर English Bulldog या British Bulldog के नाम से भी जाना जाता है। यह ...
Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Can Your Dog Eat Rosemary? Pictures! Carrie Underwood adopts a NEW dog during her concert AKC: How to Keep Your Dog Safe from the Flu? AKC: Dog heart health tips AKC: Yorkie Puppy Care Tips