Pekingese or Peke, Facts with Cute Pictures – पेकिंगीस को पालने से पहले उनके बारे में कुछ ख़ास 10 बातें जानना आपके लिए जरुरी है. जिससे आप उनकी रेखरेख बेहतर से कर सकते हैं. Pekingese यानी की Peke dog ऐसी नस्ल है जो पूरी दुनिया में काफी मशहूर है या काफी वफादार और स्नेही विचार वाले होते हैं.
इन्हें चीनी रॉयल्टी के काफी करीब माना जाता है पेकिंगीस की पैदाइश इंसानों के बीच हुई है इस वजह से ये नस्ल यानस इंसानों के काफी करीब रही है इन्हें एक बेहतर और अद्भुत घरेलू पालतू जानवर बनाया जा सकता है.
जो निश्चित रूप से परिवार के लोगों के साथ बेहतर तरीके से रहने के लिए उपयुक्त होंगे .हालांकि, इन्हें खेलना पसंद नहीं है पेकिंगीस की उत्पत्ति ऐसा माना जाता है कि शेर और बंदर नस्लों के मिलने से हुई है.
शुरुआत के समय Peke चीन के बाहर एक नाशपाती के आकार जैसे थे जिनके चेहरे काफी चपटे टाइप के थे, उस समय यह केवल शाही परिवारों के लिए मायने रखते थे.
इन्होंने दो शताब्दी से भी अधिक चीन के राजवंशों के साथ समय गुजारा है पेकिंगीस जो अपने मालिकों के प्रति काफी वफादार और पूजनीय होते हैं.
“Pekingese Facts with Cute Pictures ” पेकिंगीज़ से जुड़े 10 बातें –
Pekingese or Peke से जुड़े कुछ ख़ास विशेष फैक्ट्स जो निचे दिए जा रहे हैं –
और भी खूबसूरत वीडियो यहाँ देखें –
Pitbull Terrier: पिटबुल की ऐसी हरकत से घरवाले भी हो परेशान, देखें वीडियो में
10. Peke dog एक शानदार प्रदर्शनकारी हैं –
Pekingese puppy को एक शानदार प्रदर्शनकारी के रूप में प्रशिक्षित किया जा सकता है. क्योंकि इन्हे सीखना काफी पसंद हैं. यह अपने बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं. पेकिंगीज़ डॉग शो में अपने प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय हैं. क्योकिं इनसे ”Westminster Kennel Club Dog Show” में चौथी सबसे अधिक जीत हासिल किये हैं.
09. चौड़े खुले नथुने वाले पेकिंगीज़ अच्छे हैं, मध्यम आकार की नाक की तुलना में –
पेकिंगीज़ क्लब ऑफ़ अमेरिका के अनुसार एक मध्यम आकार की नाक की तुलना में चौड़े खुले नथुने वाले पेकिंगीज़ अच्छे हैं. क्योंकि इनमे सॉस लेने की समस्या हो सकती है. ज्यादार फ्लैट-नाक Peke puppy अच्छे होते हैं.
- और भी खूबसूरत वीडियो यहाँ देखें –
- Pitbull Terrier: पिटबुल की ऐसी हरकत से घरवाले भी हो परेशान, देखें वीडियो में
- खूबसूरत डॉग फोटो और कीमत देखें
08. पेकिंगीज़ कुत्ते काफी भारी वजन के होते हैं। इनका अधिकतम भजन 6.4 केजी तक होता है जबकि यह कम से कम 3.2 केजी तक के पाए जा सकते हैं.
07. Peke Puppy अपने विशिष्ट चाल के लिए मशहूर हैं. यह पूरी दुनिया में अपनी ”विशेष प्रकार की चाल” के लिए काफी ज्यादा चर्चित है इनके चलने का अंदाज ही इन्हें कुत्ते की अन्य छोटी नसों से एक अलग पहचान देता है.
06. यह मुख्यतः दो अलग -2 श्रेणी sleeve Pekingese और mini Pekingese में पुरे विश्व भर में पाए जाते हैं.
05. Peke डॉग को ठंडा ज्यादा पसंद होती है, इस वजह से यह थंडी के मौसम में ज्यादा आनंद लेता है.
04. पेकिंगीज़ को बहुत सामान्य हरदिन व्यायाम की आवश्यकता होती है, लेकिन वे आपको थका नहीं पाएंगे। इनके पास एक मध्यम ऊर्जा स्तर है इसलिए बहुत ज्यादा परेशान नहीं करते हैं. इन्हें सामान्य और मध्यम व्यायाम की जरूरत होती है आप चाहे तो इन्हें हफ्ते में कम से कम तीन से चार दिन व्यायाम कराकर भी स्वस्थ रख सकते हैं.
03. Pekingese Dog एक शानदार बेहतर रक्षक कुत्ते के रूप में मशहूर हैं. यह काला, फॉन, क्रीम, ब्लैक एंड टैन, फॉन ब्रिंडल, धूसर आदि अलग-अलग रंगों में भी पाए जाते हैं.
- और भी खूबसूरत वीडियो यहाँ देखें –
- खूबसूरत डॉग फोटो और कीमत देखें
02. Pekingese फैमिली के प्रति वफादार और loyal होने के साथ-साथ सहज स्वभाव प्रकट करते हैं.
01. Pekingese कुत्ते छोटे बच्चों वाले परिवार के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त नहीं है.
Pekingese or Peke – MCQ
Pekingese को ट्रेनिंग देना आसान है या मुश्किल?
Pekingese को प्रशिक्षित करना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए सब्र जरुरी है.
पेकिंगीज़ डॉग का Energy level कैसा होता है एनर्जी लेवल कैसा होता है?
Pekingese एक मध्यम ऊर्जा स्तर वाला कुत्ता है जो अजनबियों के प्रति असहज होता है.
Pekingese poodle क्या और इनकी कीमत कितनी है?
Pekingese poodle एक Peke और poodle की मिक्स ब्रीड है इसकी औसतन कीमत ₹20,000 से शुरू होकर के ₹10,0000 तक हो सकती है.
क्या Peke डॉग एक अच्छे घरेलू कुत्ते हैं?
Peke डॉग एक अच्छे घरेलू कुत्ते हैं, किन्तु यह छोटे बच्चों के साथ उतना कम्फर्टेबले नहीं हैं अनजाने में यह उनको नुक्सान पंहुचा सकते हैं, लेकिन यह परिवार के प्रति लॉयल, निर्भीक और सहज हैं.
Pekingese की कीमत भारत में कितनी हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ”Mama Cat loves to train Kitten, Video ” से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों को पाने के लिए DOGKIDUNIYA.COM को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।