Platoon ने किया Kitten के झुण्ड पर हमला, कार रोककर आदमी ने किया उन्हें Rescue, Viral Kitten Videos

❈ शेयर करें -

Platoon attacked Kitten’s group, the man stopped the car and rescued them, Viral Kitten Videos – रास्ते में यात्रा के दौरान एक आदमी के कार के सामने अचानक से एक Kitten 😺आ जाता है उसे देखकर वह अपनी कार को रोक देता है और वह उसे रेस्क्यू करने की कोशिस करता है, IN ENG

Viral Kitten Videos
Platoon attacked Kitten’s group, the man stopped the car and rescued them, Viral Kitten Videos

तभी अचानक से बहुत सारे बिल्ली के और भी बच्चे एक के बाद एक वहां आने लगते हैं. शायद उनपर platoon द्वारा घात लगाकर हमला किया जाता है तभी वे सारे Kitten’s वहां से एक के बाद एक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं यह सब आप खुद इस Viral Kitten Videos में देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कुछ घंटे पहले ही साझा किया गया है काफी लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं Reddit पर साझाकिए गए इस वीडियो को अब तक 55000 से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisements

वहीं 1400 से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है इस वीडियो के व्यूज समय बीतने के साथ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं वही कमेंट करने का सिलसिला भी यूजर्स का थम नहीं रहा है.

Viral Kitten Videos –

Viral Kitten Videos में यह साफ देखा जा सकता है कि लगभग 18 बिल्ली के बच्चे जिन्हें जंगल के रास्ते गुजरते वक्त एक आदमी के द्वारा अपनी कार को रोककर के उन्हें बचाया जाता है.

क्योंकि शायद कोई बड़ा जानवर उन पर हमला कर देता है जिससे कि वह एक-एक करके झाड़ियों से बाहर निकलते हुए और उस आदमी के पैर के पास जमा होते हुए और उसके इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

बिल्ली की यह बच्चे काफी रंग-बिरंगे हैं कोई सफेद है तो कोई भूरा कलर का कोई मिक्स भी है. यह देखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं आदमी कुछ बिल्लियों के बच्चे को अपने हाथों से उठा करके उन्हें घुमाता हुआ भी नजर आता है. वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी बड़ी मजेदार आ रही है.

stupidstu187 एक Reddit यूजर हैं जो कमेंट में लिखते हैं “Great, now I have the theme to Mickey Mouse Clubhouse stuck in my head” इस प्रकार और भी उसेर्स के कमेंट फनी और दयाशील हैं.

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ''Viral Kitten Videos'' से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों और Dog Videos को पाने के लिए DogKiDuniya को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।
❈ शेयर करें -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Can Your Dog Eat Rosemary? Pictures! Carrie Underwood adopts a NEW dog during her concert AKC: How to Keep Your Dog Safe from the Flu? AKC: Dog heart health tips AKC: Yorkie Puppy Care Tips