Top best fighting dogs | नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता, कौन है?

❈ शेयर करें -

Top best fighting dogs in Hindi| नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता, कौन है? – कुत्ता पालन काफी सारे लोगों का शौक होता है, काफी सारे लोगों को डॉग की फाइट भी देखने में रुचि होती है. आम तौर पर कुछ ऐसे कुत्तों की नस्लें हैं जिन्हें मुख्य रूप से फाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Top best fighting dogs | नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता, कौन है?
Top best fighting dogs | नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता, कौन है? 12

कुछ ऐसी भी नस्लें है जिन्हें कई सारे देशों ने बैन भी कर दिया है आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कुछ सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्तों के बारे में और जानेंगे की नंबर वन सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता कौन है तो बने रहे हमारे साथ –

Top best fighting dogs in Hindi | नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता, कौन है?

Video 📹

01. American Pit Bull Terrier –

Pit Bull Terrier Key features
वज़न26–34 kg ⚣,  14 – 23 kg ⚢
कद45 – 53 cm ⚣, 43 – 50 cm ⚢
संबंधित नस्लBully breeds
ऊर्जा स्तर ⚡ High
बाइट फोर्स240-330 PSI
स्वभावमिलनसर, जिद्दी, बुद्धिमान, स्नेही, वफादार, मजबूत इरादों वाला

इस पूरी दुनिया में सबसे खतरनाक और लड़ने के मामले में सबसे शक्तिशाली कुत्तों की सूची में, American Pit bull Terrier नस्ल का कुत्ता पहले स्थान पर आता है। हम आपको बता दे की American Pit Bull Terrier नस्ल के कुत्ते एक मध्यम आकार के मजबूत और काफी ज्यादा चालाक है और इसीलिये यह कुत्ता पहले स्थान पर है।

Advertisements
Top best fighting dogs
Credit/Getty

इतना ही नहीं अमेरिकन पिट बुल टेरियर लड़ने वाले कुत्तों में सबसे ज्यादा पसंदीदा में से एक है। यह कुत्ता लड़ाई के मामले में सबसे अच्छी नस्ल का है क्योंकि यह कठोर और असाधारण रूप से स्थिर है।

अमेरिकन पिट बुल में छोटा सा एक कोट होता है और इसकी यह विशेषता है की इसके मांशपेशियों के चारों ओर एकदम चिकना होता है। इनकी आँखें बादाम के जैसे दिखाई देती है और इनके कान थोड़े छोटे और लंबे होते है। इन कुत्तों की पूछे थोड़ी मोटी होती है और एक बिंदु तक के बाद घट जाती है।

02. Kangal Shepherd or Kangal Çoban Köpeği –

Kangal Shepherd or Kangal Çoban Köpeği Key features
वज़न48–60 kg ⚣,  40–50 kg ⚢
कद70-80 cm ⚣,  63–75 cm ⚢
संबंधित नस्लAnatolian shepherd
ऊर्जा स्तर ⚡ High
बाइट फोर्स743 PSI
स्वभावसंवेदनशील, सतर्क, स्वतंत्र, सुरक्षात्मक, आत्म-नियंत्रित, शांत

कंगल(Kangal Shepherd) नाम का यह कुत्ता बेहद ही खतरनाक और शक्तिशाली हो सकता है इस कुत्ते को आमतौर पर शिकरियो से बचाने के लिये तुर्की के देश में उपयोग किया जाता है। हम आपको बता दे की इस कुत्ते को काफी ज्यादा पुरानी नस्लो के रूप में भी जाना जाता है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

जिसने स्टॉक और सुरक्षा के मामले में कार्य करने के लिये रखा जाता है और जिसे हम ध्यान में रख सकते है। चारों तरफ सबसे अधिक लंबे कुत्तों के रूप में उन्हें दर्द के लिये काफी अधिक सहनसक्ति की आवश्यकता होती है ऐसे में उन्हें काफी शक्तिशाली और खतरनाक जानवरों के सामने लड़ने के लिये उन्हें बड़े पैमाने की जरूरत होती है।

  American Pit Bull Terrier - अमेरिकन पिट बुल टेरियर डॉग से जुडी सम्पूर्ण जानकरी

ऐसे में उन्हें हर समय उनके आसपास रहने की जरूरत होती है अपने बड़े आकारो के रूप में उसके बावजूद भी कंगल नस्ल का कुत्ता काफी ज्यादा शांत और नाजुक होते है, ऐसे में यह कुत्ते किसी भी परिवार में पालतू जानवर के रूप में अच्छा विकल्प बन सकते है। क्योंकि अगर आपके आस पास अच्छी जगह हो या फिर उन्हें समायोजित करने का क्षेत्र है तो आप इन्हें अच्छे से पाल भी सकते है।

03. Cane Corso – Top best fighting dogs

Cane CorsoKey features
वज़न45–50 kg ⚣,  40–45 kg ⚢
कद62-70 cm ⚣,  58–66 cm ⚢
संबंधित नस्लBullmastiffs Type
ऊर्जा स्तर ⚡ High
बाइट फोर्स650 PSI
स्वभावस्थिर, बुद्धिमान, सतर्क, वफादार, सुरक्षित, निडर, शांत, प्रशिक्षित, शांत

केन कोरसो नाम का यह कुत्ता अभी तक का सबसे प्रसिध्द में से एक और टिकाऊ के साथ ही काफी अधिक मजबूत नस्ल का होता है जो काफी खतरनाक भी दिखाई देता है। हम आपको बता दे की केन कोरसो नस्ल के इस कुत्ते के पास बेहद ही विशाल और शक्तिशाली जबडो के साथ ही प्रचंड रूप का सिर भी है।

गढ्डे के भीतर उसके विशाल आकार और सहनसक्ति के कारण ही केन कोरसो ना के इस कुत्ते की नस्ल बस ऐसे ही हावी हो जाती है। ऐसे में ही इन कुत्तों को हमेशा के लिये बेहद ही आसान लड़ने वाले कुत्तों के रूप में बना दिया जाता है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

आज के समय में ये कुत्ते सेना में भी काफी ज्यादा कार्यरत रहे है और ऐसे में एक बेहतरीन कुत्ता बनने की जांच कर रहे है। इतालवी काम करने वाले ऐसे कुत्तों की काफी बड़ी नस्लें युध्दो में भी काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकती है और ये कुत्ते सैनिकों की वंशज भी हो सकती है।

केन कोरसो कुत्ता आमतौर पर काफी ज्यादा चालाक और समझदार स्वभाव को शामिल करता है। इस नस्ल का कुत्ता अतिरिक्त रूप से संपत्ति, पसुधन और परिवारों की रक्षा करने के लिये काफी अधिक फायदेमंद भी साबित को सकता है और ऐसे में कुछ अभी भी इन उद्येश्य के लिये आज कल प्रयोग किया जा रहा है।

04. American Bulldog –

American Bulldog Key features
वज़न30-58 kg ⚣,  27–41 kg ⚢
कद50-71 cm ⚣,  50–61 cm ⚢
संबंधित नस्लEnglish Bulldog
ऊर्जा स्तर ⚡Medium
बाइट फोर्स305 PSI
स्वभावमिलनसार, ऊर्जावान, वफादार, मुखर, आत्मविश्वासी, प्रमुख, कोमल

अमेरिकन बुलडॉग नस्ल के कुत्तों में कानों के साथ ही काफी मजबूत जबड़े और फिर उसके पास एक विशाल सिर होता है जो फसल अर्ध चुभन गुलाब या बूंद होगा। इस नस्ल के कुत्ते भी काफी अधिक पावरफुर वाले होते है, हम आपको बता दे की ये कुत्ते बच्चों से काफी ज्यादा प्यार करते है।

  Mini border collie से जुड़े कुछ खास प्रश्न, Adopt करने से पहले चेक करें?
portrait of a spotted puppy picture id103339134?k=20&m=103339134&s=612x612&w=0&h=zmbeGXIt LHH7Hw70sI 35SGoIhASG5wAv4YJlgSgbA=
Credit/Getty

ऐसे में इस विशाल कुत्ते को गोद में लेने का सोचा जा सकता है ये अमेरिकन बुलडॉग अपने लोगो के लिये सतर्क और आश्वस्त के साथ ही भरोसेमंद भी हो सकता है।

अगर हम अमेरिकन बुलडॉग के कोत्तो को किसी भी परिस्थिति में टकराव के लिये ले जाएंगे तो फिर वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। उनके अधिक से अधिक शिकार करने में कोई भी परिणाम आपके विपरीत नहीं जाने वाला होता है। इसी वजह से ही तो इन कोत्तो को दुनिया के भीतर मांगा गया था।

05. Doberman Pinscher – Top best fighting dogs

Doberman PinscherKey features
वज़न40-45 kg ⚣,  32–35 kg ⚢
कद66-72 cm ⚣,  61-68 cm ⚢
संबंधित नस्लMedium-larg Domestic dog
ऊर्जा स्तर ⚡Very High
बाइट फोर्स600 PSI
स्वभावबुद्धिमान, ऊर्जावान, सतर्क, वफादार, निडर, आज्ञाकारी, आत्मविश्वासी

डाबरमैन नस्ल के इस कुत्ते की एक ऐसी इकाई है जो अपनी ताकत और अपनी आक्रामकता के लिये काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है। यह मूल रूप से दिखाने में शानदार और लड़ने के लिये ही तो पैदा हुआ है।

यह कुत्ता अपनी सहनसक्ति और फिर अपनी चालाकी के कारण ही लगातार प्रतिस्पर्धा करता रहता है। हम आपको बता दे की डाबरमैन पिन्सर नस्ल के कुत्ते पुलिस के कुत्तों के रूप में काफी समय से ही इस्तेमाल कीया जाता है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

हालांकि, अब ये कुत्ते आमतौर पर कम ही दिखाई पड़ते है हालांकि ये कुत्ते काफी अधिक शक्तिशाली और अजनबियो के प्रति अधिक आक्रामक दिखाई पड़ते है। लेकिन ये कुत्ते अपने मालिकों के प्रति काफी अच्छा व्यवहार करते है और उनके प्रति तनिक भी आक्रामक दिखाई नहीं पड़ते है।

06. Bully Kutta –

Bully KuttaKey features
वज़न70 – 90 kg ⚣,  60–70 kg ⚢
कद81 – 89 cm ⚣,  71 – 81 cm ⚢
संबंधित नस्लEnglish Mastiffs
ऊर्जा स्तर ⚡High
बाइट फोर्स425 PSI
स्वभावआक्रामक, सुरक्षात्मक, बुद्धिमान, ऊर्जावान, सतर्क, उत्तरदायी

बुल्लि कुत्ता एक बेहद ही चालाक और काफी शक्तिशाली कुत्ता माना जाता है और इतना ही नहीं यह एक बेहद ही प्रभावशाली क्षेत्र की नस्ल का कुत्ता है। हम आपको बता दे की इस नस्ल के कुत्ते बेहद ही बुद्धिमान के साथ-साथ काफी ज्यादा महान भी होते है।

इस नस्ल के कुत्ते काफी स्मार्ट भी हो सकते है क्योंकि इनकी बुद्धिमत्ता को देखने से लगता है की यह बेहद ही शानदार है। बुल्लि कुत्ता पाकिस्तान में लड़ने वाले कुत्तों के सभी नस्लो एक व्यापक हो सकता है। हम आपको बता दे की ऐसे विशाल और खतरनाक कुत्ते काफी बड़े पैमाने पर पश्चिमी पाकिस्तान में लगातार पाए जाते है।

  Great Dane | ग्रेट डेन डॉग से जुडी सम्पूर्ण जानकरी 2023
Top best fighting dogs
Credit/Getty

ऐसे नस्ल को पूरे देश में औपनिवेशिक शासन हमारे भारतीय गणराज्य में स्थापित किया गया था और यह मुख्य रूप से खेल कार्यों के लिये काफी ज्यादा प्रसिद्ध था।

इस नस्ल के कुत्ते को लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते है और ऐसे में यह बच्चों के साथ काफी खेलने वाला भी कुत्ता हो सकता है। हालांकि कुछ ने इस कुत्ते हमारे भारतीय गणराज्य ने होने का दावा किया है लेकिन कई अन्य ने इसे पश्चिमी पाकिस्तान का कुत्ता होने का दावा किया है।

07. Tosa Inu –

Tosa DogKey features
वज़न36 – 61 kg ⚣
कद36 – 61 cm ⚣
संबंधित नस्लJapanese Mastiff
ऊर्जा स्तर ⚡Medium
बाइट फोर्स556 PSI
स्वभावआक्रामक, संदिग्ध, बुद्धिमान, निडर, संवेदनशील, बहादुर

तोशा इनु नस्ल का यह कुत्ता बेहद ही साधारण सा दिखाई देता है जिसकी उत्पत्ति जापान देश से हुई थी। तोशा इनु नस्ल का यह कुत्ता बेहद ही खतरनाक और विशाल हो सकता है।

यह कुत्ता काम करने वाला एक बेहद ही विशाल, चौड़े सिर के साथ ही एक बड़ी नाक, शक्तिशाली जबड़े, भूरि आँखें और सहयोगी अचानक से रुकने के लिये वर्ग थुथन को शामिल करता है। इस नस्ल के कुत्तों के पैरों में और उनके सीनों में सियरिस रैपो के निशान है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

इन कुत्तों की पूछे शुरुआत में काफी पतली होती है लेकिन नीचे की तरफ काफी मोटी होती है। तोशा इनु नस्ल के कुत्ते लड़ाई में काफी पावरफुल के साथ आक्रामक और अन्य कुत्तों से लड़ने में असाधारण रूप से बेहद ही मजबूत होते है।

08. Dogo Argentino –

Dogo ArgentinoKey features
वज़न40–45 kg ⚣,   35–40 kg ⚢
कद60–68 cm ⚣,   60–65 cm ⚢
संबंधित नस्लArgentinian Mastiff or Argentine Dogo
ऊर्जा स्तर ⚡Very High
बाइट फोर्स500 PSI
स्वभावमिलनसार, स्नेही, वफादार, हंसमुख, सुरक्षात्मक, सहनशील

डॉग अर्जेंटीनो एक बेहद ही खतरनाक और लड़ने के मामले में बेहद ही ताकतवर है। इस नस्ल का कुत्ता आमतौर पर काफी ज्यादा सफेद ही दिखाई पड़ते है और ये कुत्ते गड्डे के भीतर काफी ज्यादा पावरफुल या फिर हम उसे मजबूत भी कह सकते है जो एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी हो सकते है।

ऐसे में इस नस्ल के कुत्ते दूसरे कुत्तों या फिर जानवरों के लिये खतरा पैदा कर सकते है। इस नस्ल के कुत्ते गर्दन के चारों ओर ढीली नस्ल के कारण, विपरीत कुत्ते के लिये किनारों को प्रेरित करना और डोगो को नीचे खींचना आसान नहीं हो सकता है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

Argentinian Mastiff or Argentine Dogo इस नस्ल के कुत्ते काटने में और पकड़ने में काफी शक्तिशाली होते है। यह एक परिवार के लिये अच्छा कुत्ता भी साबित हो सकता है क्योंकि ऐसे कुत्ते काफी समझदार होते है जो लड़ने की भावना के साथ बेहद ही वफादार होते है।

09. Presa Canario –

Perro de Presa CanarioKey features
वज़न50–65 kg ⚣,  38–50 kg ⚢
कद 60–65 cm ⚣, 56–61 cm ⚢
संबंधित नस्लguard dog, as a herding dog
ऊर्जा स्तर ⚡Medium – Low
बाइट फोर्स540 PSI
स्वभावसंदेहास्पद, जिद्दी, मजबूत इरादों वाला, प्रभावशाली, कोमल, शांत

इन सभी कुत्तों में से प्रेसा कैनारियो नाम का यह कुत्ता कोशिश करने वाले आभी कुत्तों में से सबसे खतरनाक है। इसे आप महसूस भी कर सकते है और यह कुत्ता दिखने में काफी बड़ा है, इसका सिर चौड़ा है, यह काफी लंबा भी है। यह कुत्तों के लड़ने वाले प्रवृत्ति में ही पैदा हुआ है, यह काफी आक्रामक है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

Perro de Presa Canario बहुत ज्यादा हद तक आपकी रक्षा भी कर सकता है क्योंकि ऐसे ही कुत्ते अपने मालिकों को कभी भी क्षति पहुंचाने नहीं देते है। यह कुत्ता द्वीप का निवासी है जहा उसे खेत में कुत्तों के ही रूप में चित्रित कर दिया गया था। लेकिन यह कुत्ता काफी प्रभावशाली हो सकता है इतना ही नहीं वह बहुत ही चालाक कुत्ता भी कहलाता है।

10. Rottweiler –

RottweilerKey features
वज़न50–60 kg ⚣, 35–48 kg ⚢
कद61–69 cm ⚣, 56–63 cm ⚢
संबंधित नस्लDomestic dog
ऊर्जा स्तर ⚡Medium
बाइट फोर्स328 PSI
स्वभावसमर्पित, सतर्क, अच्छे स्वभाव वाले, निडर, आज्ञाकारी, साहसी, शांत

रॉटवीलर नस्ल का यह कुत्ता आमतौर पर सिर्फ लड़ने के लिये ही प्रयोग में लाया जाता है हालांकि इनकी ताकत के कारण ही इन्हें ऐसी जगहों पर काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि ये कुत्ते भी काफी ताकतवर होते है और ये लड़ने से कभी भी पीछे नहीं हटते है।

Rottweiler कुत्ते हमेशा ही बहुत ज्यादा आक्रामक, मजबूत और खतरनाक होते है। जिसे हम एकदम ठीक तरीके से बता नहीं सकते है की इनमें कितनी अधिक काबिलियत है। लेकिन इन नस्ल के कुत्तों का प्रयोग करने के बाद हम यह जरूर बोल सकते है की वाह ये वाकई में शानदार नस्ल के कुत्ते है।

Top best fighting dogs
Credit/Getty

इन कुत्तों का शरीर भी काफी मजबूत और शक्तिशाली होता है और ये विशाल आकार के कुत्ते का माध्यम भी हो सकते है। इस नस्ल के कुत्ते अगर काफी अधिक संख्या में एक साथ है तो ये अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह से मात दे सकते है और यह निश्चित तौर पर हमारे लिये काफी लाभदायक साबित हो सकते है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा Top best fighting dogs | नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू कुत्ता, कौन है?" से जुड़ा लेख पसंद आया होगा। डॉग से जुड़े ऐसे ही बेहतरीन जानकारियों को पाने के लिए DOGKIDUNIYA.COM को बुक्मॉर्क करें और रोजाना विज़िट करें।
❈ शेयर करें -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Can Your Dog Eat Rosemary? Pictures! Carrie Underwood adopts a NEW dog during her concert AKC: How to Keep Your Dog Safe from the Flu? AKC: Dog heart health tips AKC: Yorkie Puppy Care Tips