टॉय पूडल का कैसे रखें बेहतर तरीके से ध्यान(Toy poodle Care Tips) – टॉय पूडल (Toy Poodle) के जीवन पर आपके साथ चर्चा की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को संक्षेप में प्रस्तुत किया है। मानक पूडल के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बारे में जानकर, हम एक निवारक स्वास्थ्य योजना तैयार कर सकते हैं ताकि टॉय पूडल (Toy Poodle) को होने वाली पूर्व बिमारियों से अवेयर हुआ जा सके.
कुत्तों में कई बीमारियां और स्वास्थ्य स्थितियां अनुवांशिक हैं, जिसका अर्थ है कि वे आपके पालतू जानवर की नस्ल से संबंधित हैं। कैनाइन आनुवंशिक शोधकर्ताओं और पशु चिकित्सकों के बीच एक आम सहमति है.
इस गाइड में सभी कुत्तों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य स्वास्थ्य जानकारी के साथ-साथ मानक पूडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनुवांशिक पूर्वाग्रह शामिल हैं। यह जानकारी आपको और हमें मिलकर आपके पालतू जानवर की अनूठी चिकित्सा जरूरतों के लिए योजना बनाने में मदद करती है।
टॉय पूडल का कैसे रखें बेहतर तरीके से ध्यान (Toy Poodle Care Tips) –
टॉय पूडल (Toy Poodle) डॉग एक फैंसी किस्म का कुत्ता है देखने में खिलौना जैसा दिखने वाला यह डॉग काफी ज्यादा क्यूट दिखाई देता है, किंतु इसकी देखभाल करने के लिए भी ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत होती है. तो आज के इस आर्टिकल में हम शेयर करेंगे टॉय पूडल (Toy Poodle Care Tips) की बेहतर तरीके से देखभाल करने हेतु कुछ विशेष टिप्स तो चलिए शुरू करते हैं –
- टॉय पूडल काफी अच्छा energetic होते हैं इसलिए इन्हें प्रतिदिन व्यायाम कराने की जरूरत होगी।
- इन्हें प्रतिदिन व्यायाम न कराए जाने की स्थिति में यह काफी उपद्रवी भी साबित हो सकते हैं और आपके बहुत सारे सामान को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
- खिलौना जैसा दिखने वाला टॉय पूडल कुत्ता थोड़ा संवेदनशील स्वभाव का होता है जिसे आप को थोड़ा बेहतर तरीके से किसी भी चीज को सिखाने की जरूरत होगी।
- छोटा दिखाई देने वाला यह क्यूट कुत्ता काफी ज्यादा भौकता भी है इसलिए थोड़ा बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करना होगा।
- इनमें थोड़ा चलाने की और गर्जन व्यवहार करने की भी प्रवृत्ति होती है जिसे आप को संभालना होगा।
- टॉय पूडल (Toy Poodle) बेहतर तरीके से देखने के लिए आपको प्रतिदिन इनको सवारना होगा यानी कि इनकी ग्रूमिंग भी आपको करनी होगी।
- यह कुत्ते काफी ज्यादा मनोरंजन स्वभाव के होते हैं और देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत भी दिखाई देते हैं इसलिए आजकल लोग इन्हें अपने घरों में बहुत ज्यादा पालते हैं.
Toy Poodle के बारे में क्या बुरा है?
टॉय पूडल 15 साल तक जीवित रह सकते हैं, लेकिन उस दौरान वे हमेशा स्वस्थ नहीं होते हैं। ये ज्यादातर पुरानी समस्याओं जैसे – संयुक्त विकार, नेत्र रोग, डिस्क रोग, और हृदय / ब्रोन्कियल रोग से जूझते रहते हैं. इनकी ग्रूमिंग आपको रोज करनी पड़ सकती है.
क्या Toy Poodle अच्छे पालतू जानवर हैं?
टॉय पूडल समर्पित परिवार के पालतू जानवर हैं जो ध्यान का केंद्र बनना पसंद करते हैं, यदि आपको रोज सैर करने वाले और सुन्दर दिखाई देने वाले कुत्ते की तलाश है तो ये आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं.
एक टॉय पूडल की कीमत कितनी है?
Toy Poodle Price in India – टॉय पुडेल कुत्ता कीमत में थोड़ा महंगा साबित हो सकता है आपके लिए, क्योंकि इन दिनों इनकी डिमांड कुछ ज्यादा है, टॉय पुडेल ₹85000 से शुरू होकर ₹100000 तक भारत में मिल सकते हैं.
Read More
Read More
Read More
Read More
Read More